Shikhar Dhawan: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के मैच के बाद चर्चा में हैं. शिखर इस मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद थे और उन्हें एक मिस्ट्री गर्ल के साथ देखा गया. इस वजह से वे चर्चा में आ गए लेकिन अब शिखर ने अपने करियर को लेकर काफी अहम बयान दिया है.
इस पूर्व कप्तान की अहम भूमिका
शिखर धवन एक ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिनकी टीम इंडिया के हर खिलाड़ी के साथ जबरदस्त बांडिंग रही है. चाहे वो विराट हों या फिर रोहित. विराट की कप्तानी में धवन लंबे समय तक खेले हैं और रोहित के साथ भारत के लिए सीमित ओवरों में पारी की शुरुआत की लेकिन धवन ने अपने क्रिकेट करियर में पूर्व कप्तान धोनी के योगदान को अहम बताया है.
उन्होंने काफी सहयोग किया
शिखर धवन ने कहा है कि, 'धोनी भाई ने मेरा काफी सहयोग किया. उन्होंने रोहित को भी काफी बैक किया. उनकी सलाह हमारे करियर में काफी मददगार रही.' बता दें कि शिखर धवन ने 2010 में जब अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी तब कप्तान धोनी ही थे और उन्होंने बतौर ओपनर शिखर को काफी मौके दिए. रोहित को भी 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान धोनी ने ही पहली बार बतौर ओपनर भेजा था.
भारत के सफलतम ओपनर्स में से एक
शिखर धवन भारत के सफलतम ओपनर्स में से एक रहे हैं. शिखर ने तीनों ही फॉर्मेट खेला है और तीनों ही फॉर्मेट में टीम के लिए मैच विजयी पारियां खेली हैं. शिखर 34 टेस्ट में 7 शतक लगाते हुए 2315, 167 वनडे में 17 शतक और 39 अर्धशतक लगाते हुए 6793 और 68 टी 20 में 11 अर्धशतक लगाते हुए 1759 रन बनाए हैं. शिखर ने 2024 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन 2019 के बाद से उन्हें टीम इंडिया में बेहद कम मौके मिले थे. अगर उन्हें पर्याप्त मौके मिले होते तो उनके आंकड़े और भी बेहतर होते.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शतक लगाने वाला ये खिलाड़ी रोहित शर्मा के साथ MI के लिए करेगा ओपनिंग, नहीं खलेगी ईशान की कमी
ये भी पढ़ें- Afghanistan vs South Africa : रयान रिकल्टन ने तोड़ा एबी डिविलियर्स का 12 साल पुराना रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें- Shikhar Dhawan: शिखर धवन ने जिस मिस्ट्री गर्ल के साथ देखा IND vs BAN मैच, पता चल गया उसका नाम
ये भी पढ़ें- Ranji Trophy Final: 42 बार की चैंपियन को हराकर रणजी ट्रॉफी फाइनल में पहुंची विदर्भ, इस टीम के खिलाफ होगा मैच