/newsnation/media/media_files/2025/02/21/yuPgitEluC3PvHF6CgmJ.jpg)
Ranji Trophy Final Photograph: (Social media)
Ranji Trophy Final: रणजी ट्रॉफी 2024-25 का सीजन अब अपने खिताबी मैच तक पहुंच गया है. अगले हफ्ते खेले जाने वाले फाइनल मैच में लिए टीमें फाइनल हो चुकी हैं. जहां, पहले सेमीफाइनल मैच में गुजरात को हराकर केरल ने खिताबी मैच में जगह बनाई, वहीं मुंबई को हराकर विदर्भ की टीम फाइनल तक पहुंची है.
फाइनल में पहुंचीं ये 2 टीमें
रणजी ट्रॉफी 2024-25 का पहला सेमीफाइनल मैच केरल और गुजरात के बीच खेला गया था. ये मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ, लेकिन अंक तालिका में ऊपर रहने की वजह से केरल को फाइनल का टिकट मिल गया है. आपको बता दें ये इतिहास में पहली बार हुआ है, जब केरल की टीम फाइनल तक पहुंची है. वहीं, दूसरे सेमीफाइनल मैच में विदर्भ ने 42 बार की चैंपियन रही मुंबई को हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह पक्की कर ली है.
रचा जा सकता है फाइनल में इतिहास
केरल की टीम रणजी के इतिहास में पहली बार फाइनल तक पहुंची है. इसलिए यदि केरल जीतती है, तो रणजी ट्रॉफी को एक नया चैंपियन मिलेगा. वहीं, विदर्भ ने चौथी बार फाइनल में जगह बनाई है. विदर्भ पिछली बार भी फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन उन्हें अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली मुंबई की टीम से हार का सामना करना पड़ा था. आपको बता दें, विदर्भ ने 2017-18 और 2018-19 तक बैक टू बैक 2 बार रणजी ट्रॉफी में खिताबी जीत दर्ज की.
A special moment for Kerala 👌
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) February 21, 2025
They have qualified for the final for the first time in the #RanjiTrophy 👏
It's Vidarbha vs Kerala in the final showdown 🔥
Scorecard ▶️ https://t.co/kisimA9o9w#RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBank | #GUJvKER | #SF1pic.twitter.com/VCasFTzbB7
कब होगा फाइनल?
रणजी ट्रॉफी 2024-25 का फाइनल मैच केरल और विदर्भ के बीच होना है. ये महामुकाबला 26 फरवरी को खेला जाएगा. देखने वाली बात है कि टूर्नामेंट में खिताबी जीत कौन सी टीम तय करती है. ये मैच सुबह 9 बजकर 30 मिनट तक शुरू होगा.
ये भी पढ़ें: Most Catches In IPL: आईपीएल में किसने लिए हैं सबसे ज्यादा कैच, टॉप-10 में है भारतीयों का राज
ये भी पढ़ें: Sourav Ganguly ने बताया कौन करेगा बायोपिक में लीड रोल, उनसे पहले पर्दे पर दिखाई जा चुकी है इन क्रिकेटर्स की जिंदगी