Afghanistan vs South Africa: कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मैच में साउथ अफ्रीका के रयान रिकल्टन ने एबी डिविलियर्स का 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वे चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं.
रयान रिकल्टन ने जड़ा शतक
साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज रयान रिकल्टन ने चैंपियंस ट्रॉफी का अपना पहला मैच खेला और पहले ही मैच में शतक लगा दिया. ओपनिंग करने उतरे रिकल्टन ने 106 गेंद पर 1 छक्के और 7 चौके की मदद से 103 रन बनाए. वनडे करियर का ये उनका पहला शतक था. इस शतकीय पारी के दम पर वे चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू करते हुए साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए.
डिविलियर्स का 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
रयान रिकल्टन ने अपने शतक की बदौलत एबी डिविलियर्स का 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. दरअसल, 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में एबी डिविलियर्स अपना पहला मैच बतौर विकेटकीपर खेले थे और इस मैच में उन्होंने 70 रन की पारी खेली थी. बतौर विकेटकीपर चैंपियंंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका के लिए ये सर्वाधिक स्कोर था लेकिन अब ये रिकॉर्ड रिकल्टन के नाम हो गया है.
क्लासेन की जगह मौका
साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच हुए मैच से हेनरिक क्लासेन इंजरी की वजह से बाहर हो गए. इस वजह से रिकल्टन को टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज जगह मिली और साउथ अफ्रीका के लिए पारी की शुरुआत करने का अवसर मिला. इस अवसर का रिकल्टन ने पूरा फायदा उठाया और अपने देश के लिए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. रिकल्टन अबतक 7 मैचों में 1 शतक और 1 अर्धशतक की बदौलत 291 रन बना चुके हैं. 28 साल के इस खिलाड़ी को साउथ अफ्रीका के लिए तीनों फॉर्मेट के अगले बड़े बल्लेबाज के रुप में देखा जाता है.
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: अनिल कुंबले की ये सलाह मान लें तो स्पिनर नहीं बनेंगे विराट कोहली का सिरदर्द
ये भी पढ़ें- Shikhar Dhawan: शिखर धवन ने जिस मिस्ट्री गर्ल के साथ देखा IND vs BAN मैच, पता चल गया उसका नाम
ये भी पढ़ें- Ranji Trophy Final: 42 बार की चैंपियन को हराकर रणजी ट्रॉफी फाइनल में पहुंची विदर्भ, इस टीम के खिलाफ होगा मैच