Shikhar Dhawan's mystery girl name revealed: भारत और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम 6 विकेट से विजयी रही थी. मैच के लिए विशेष रुप से शिखर धवन को आमंत्रित किया था. मैच से पहले ट्रॉफी के अनावरण के दौरान वे दिखे.
इसके अलावा वे कमेंट्री करते भी दिखे. लेकिन फैंस का ध्यान सबसे ज्यादा शिखर ने तब खींचा जब उनके बगल में एक लड़की बैठी दिखी. शिखर फिलहाल सिंगल हैं. इसलिए उनके बगल में बैठी लड़की को देख फैंस के मन में ये सवाल उठा कि आखिर ये लड़की कौन है. देखते ही देखते ये सवाल आग की तरह फैल गया. अब हम आपको उस लड़की के बारे में बता रहे हैं.
पता चल गया नाम
शिखर धवन के साथ जो लड़की दिखी थी उसके बारे में सोशल मीडिया पर कम जानकारी उपलब्ध है. लेकिन वायरल फोटो और वीडियो के आधार पर युवती का नाम सोफी शाइन बताया जा रहा है.जानकारी के मुताबिक सोफी आयरलैंड की रहने वाली हैं.वे उत्पाद सलाहकार के रूप में काम करती हैं. धवन उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो भी करते हैं. सोफी की इंस्टा आई डी sophieshine93 नाम से है. उनकी प्रोफाइल प्राइवेट है.
पिछले साल भी दिखे थे साथ
शिखर धवन और सोफी को नवंबर 2024 भी साथ देखा गया था, तब दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ देखा गया था. दोनों एक ही गाड़ी से उतरे थे. इस दौरान दोनों ने एक साथ न दिखने की पूरी कोशिश की थी. लेकिन फिर भी दोनों की तस्वीरें और वीडियोज उस समय भी काफी चर्चा में रही थी.
सिंगल हैं शिखर
शिखर धवन धवन ने कोलकाता से संबंध रखने वाली ऑस्ट्रेलिया बेस्ट आयशा मुखर्जी के साथ 2012 में शादी की थी. इन दोनों का रिश्ता 9 साल चला. 2021 में दोनों अलग हो गए थे. दोनों का एक बेटा है. शिखर ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी पत्नी ने उन्हें सोशल मीडिया के हर प्लेट फॉर्म से ब्लाक कर रखा है. उन्हें उनके बेटे को देखे 2 साल से ज्यादा हो चुके हैं. शिखर का ये इंटरव्यू भी काफी चर्चा में आया था.
ये भी पढ़ें- Sourav Ganguly ने बताया कौन करेगा बायोपिक में लीड रोल, उनसे पहले पर्दे पर दिखाई जा चुकी है इन क्रिकेटर्स की जिंदगी
ये भी पढ़ें- Most Catches In IPL: आईपीएल में किसने लिए हैं सबसे ज्यादा कैच, टॉप-10 में है भारतीयों का राज
ये भी पढ़ें- IPL 2025: आईपीएल 2025 खेलेंगे या नहीं सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस? सामने आई अपडेट