IPL 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शतक लगाने वाला ये खिलाड़ी रोहित शर्मा के साथ MI के लिए करेगा ओपनिंग, नहीं खलेगी ईशान की कमी

IPL 2025: मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2025 में जो खिलाड़ी रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेगा उसने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शतक लगा दिया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Ryan Rickelton who hits century in Champions Trophy will open with Rohit Sharma for Mumbai Indians in IPL 2025

IPL 2025 (Image- X)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले 5 बार खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस ने विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन से नाता तोड़ लिया था. टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया था और ऑक्शन में भी उन्हें खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई. इसके बाद सबसे बड़ा सवाल ये था कि टीम के लिए अगले सीजन में विकेटकीपिंग और रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा. ये दोनों काम ईशान किशन किया करते थे. इसके लिए टीम ने ऑक्शन में एक साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी पर दाव लगाया था जो सही साबित होता दिख रहा है. 

Advertisment

इस साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी पर टीम ने लगाया था दाव

ईशान किशन की भरपाई के लिए मुंबई इंडियंस ने साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज रयान रिकल्टन पर दाव लगाया था. टीम ने 28 साल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज को  1 करोड़ में खरीदा था. ऑक्शन के बाद से रिकल्टन जहां भी और जिस भी फॉर्मेट में खेले हैं शानदार बैटिंग की है. SA 20 में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था. अब चैंपियंस ट्रॉफी में भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है. 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शतक 

रयान रिकल्टन ने चैंपियंस ट्रॉफी का अपना पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेला जो 2025 के एडिशन में साउथ अफ्रीका का भी पहला मैच था. हेनरिक क्लासेन की इंजरी की वजह से उन्हें बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज मौका मिला था और इसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाते हुए 106 गेंद पर 103 रन की पारी खेल दी. चैंपियंस ट्रॉफी में किसी भी साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर का ये सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है और पहला शतक है. 

रोहित के साथ करेंगे पारी की शुरुआत

रयान रिकल्टन की लगातार शानदार फॉर्म और चैंपियंस ट्रॉफी में शतक ने मुंबई इंडियंस को खुशी दी है. उनके इस प्रदर्शन ने टीम के विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज जो रोहित के साथ पारी की शुरुआत कर सके, वाली समस्या दूर कर दी है. आईपीएल 2025 में रोहित के साथ रिकल्टन पारी की शुरुआत करते और विपक्षी गेंदबाजों पर भारी पड़ते नजर आ सकते हैं.  

ये भी पढ़ें-  Afghanistan vs South Africa : रयान रिकल्टन ने तोड़ा एबी डिविलियर्स का 12 साल पुराना रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें-  Shikhar Dhawan: शिखर धवन ने जिस मिस्ट्री गर्ल के साथ देखा IND vs BAN मैच, पता चल गया उसका नाम

ये भी पढ़ें-  Ranji Trophy Final: 42 बार की चैंपियन को हराकर रणजी ट्रॉफी फाइनल में पहुंची विदर्भ, इस टीम के खिलाफ होगा मैच

mi Champions Trophy 2025 Rohit Sharma IPL 2025 ipl-news-in-hindi Ryan Rickelton mumbai-indians
      
Advertisment