Champions Trophy: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सफर खत्म हो गया है. 26 फरवरी को इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच लाहौर में एक बेहद अहम मैच खेला गया. टूर्नामेंट में बने रहने के लिए इंग्लैंड को जीतना था लेकिन अफगानिस्तान ने मैच 8 रन से जीता. इस हार के साथ ही इंग्लैंड टूर्नामेंट से बाहर हो गई. इंग्लैंड को साउथ अफ्रीका के खिलाफ ग्रुप स्टेज का एक मैच खेलना है जिसमें जीत या हार अब मायने नहीं रखता. बता दें कि इंग्लैंड को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में भी ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था. इंग्लैंड के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद कप्तान जोस बटलर पर अपना पद छोड़ने का दबाव बढ़ गया है. कई पूर्व क्रिकेटर उन पर कप्तानी छोड़ने का दबाव बना रहे हैं.
इन दो दिग्गजों का बयान
इंग्लैंड के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में निराशाजनक प्रदर्शन पूर्व क्रिकेटर आहत हैं. टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन और पूर्व बल्लेबाज माइकल अर्थटन को भरोसा है कि जोस बटलर चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के खराब प्रदर्शन को गंभीरता से लेंगे और कप्तानी छोड़ देंगे. दोनों दिग्गजों ने स्काई स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में ये बात कही.
पिछले 34 मैच में कितने जीते
इंग्लैंड क्रिकेट टीम का वनडे में तब जोरदार प्रदर्शन हुआ करता था जब कप्तान ईयोन मॉर्गन के हाथ में थी. मॉर्गन की कप्तानी में ही इंग्लैंड ने 2019 का वनडे विश्व कप जीता था. लेकिन इसके बाद बटलर को कप्तानी मिली. बटलर की कप्तानी में वनडे फॉर्मेट में इंग्लैंड का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है और टीम 34 मुकाबलों में 23 मैच हार चुकी है. इस आंकड़े ने बटलर की कप्तानी पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है.
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: भारत-न्यूजीलैंड मैच में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा तो कौन करेगा ओपनिंग? इंजरी से परेशान हैं हिटमैन
पिछले 3 आईसीसी इवेंट में नॉकआउट में नहीं पहुंच सकी
जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड ने 2022 का टी 20 विश्व कप जीता था लेकिन इसके बाद वनडे विश्व कप 2023, टी 20 विश्व कप 2024 और अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज से ही इंग्लैंड बाहर हो गई है. इसने बटलर के बतौर कप्तान भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं. संभव है चैंपियंस ट्रॉफी के बाद या तो वे कप्तानी छोड़ दें या फिर उन्हें हटा दिया जाए.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में 7 टीमों के बल्लेबाजों ने किया ये कारनामा, सिर्फ मेजबान पाकिस्तान रह गई पीछे
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: सिर्फ एक ही बार हुआ है ऐसा, जब मेजबान टीम ने जीता था चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होते ही पाकिस्तान ने केन्या के इस शर्मनाक रिकॉर्ड से की बराबरी