Jordan Silk: सुपरमैन बने जॉर्डन सिल्क, एक ही मैच में लपके 5 कैच, शतकीय पारी खेलकर टीम को जीत भी दिलाई

Jordan Silk: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने एक ही मैच में कुल 5 कैच लपके. साथ ही जॉर्डन सिल्क ने शतक जड़ अपनी टीम को जीत भी दिलाई. मैच के बाद ये खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. आइए विस्तार से उनका कारनामा जान लेते हैं.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
Jordan Silk took 5 catches in a single match followed by his century which led tasmania consider a great win

Jordan Silk: सुपरमैन बने जॉर्डन सिल्क, एक ही मैच में लपके 5 कैच, शतकीय पारी खेलकर टीम को जीत भी दिलाई Photograph: (X)

Jordan Silk: फील्डिंग के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने का रिकॉर्ड केवल जोंटी रोड्स के नाम है. वहीं एक और खिलाड़ी ने इस करिश्मे को दोहराया है. उनका नाम जॉर्डन सिल्क है. ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी ने एक ही मैच में पांच कैच पकड़े. इतना ही नहीं, 32 वर्षीय खिलाड़ी के बल्ले से सेंचुरी भी निकली. जिसकी बदौलत उनकी टीम जीत दर्ज करने में सफल रही.

Advertisment

इस मैच के दौरान हुआ ये करिश्मा

दरअसल ये वाकया ऑस्ट्रेलिया में चल रहे शेफिल्ड शील्ड के दौरान हुआ. मैच नंबर-30 में तस्मानिया का सामना न्यू साउथ वेल्स से हुआ. तस्मानिया की ओर से जॉर्डन सिल्क ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने इस मैच में 5 कैच लपकने के साथ कुल 177 रन भी ठोके. पहली पारी में जहां दाएं हाथ के बैटर ने 112 रन जड़े, दूसरी पारी में भी उनके बल्ले से 65 रनों की पारी निकली. सिल्क की टीम यह मैच जीतने में सफल रही. वहीं तस्मानिया के खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

ऐसा रहा मुकाबले का परिणाम

15 मार्च को तस्मानिया बनाम न्यू साउथ वेल्स मैच की शुरुआत हुई. तस्मानिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. पहले खेलते हुए यह टीम पहली पारी में 331 रन बनाने में सफल रही. इसके जवाब में न्यू साउथ वेल्स 186 रनों पर ढेर हो गई. दूसरी इनिंग में तस्मानिया ने 383 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. जीत के लिए न्यू साउथ वेल्स को 529 रनों का लक्ष्य मिला. हालांकि दूसरी पारी में इस टीम ने 202 के स्कोर पर अपने सभी विकेट गंवा दिए. तस्मानिया ने 326 रनों से जीत दर्ज की.

जॉर्डन सिल्क का करियर देखें

जॉर्डन सिल्क को फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किए करीब 12 साल हो चुके हैं. हालांकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया की जर्सी पहनने का मौका नहीं मिला है. 103 प्रथम श्रेणी मैचों में 32 वर्षीय खिलाड़ी ने 5859 रन ठोके हैं. मिडिल ऑर्डर बैट्समैन के नाम 12 शतक व 30 अर्धशतक दर्ज है.

 

यह भी पढ़ें: KKR vs RCB: पहले मैच में KKR की प्लेइंग 11 से बाहर हो सकते हैं ये 3 बड़े खिलाड़ी

यह भी पढ़ें: IPL 2025: 23 मार्च को कौन करेगा मुंबई इंडियंस की कप्तानी, हार्दिक बैन के चलते नहीं खेल पाएंगे पहला मैच

यह भी पढ़ें: WPL 2025: देश के लिए ठुकराया डब्ल्यूपीएल के लाखों का कॉन्ट्रैक्ट, प्लेयर ऑफ द सीरीज बनकर चमारी अटापट्टू ने पेश की अनोखी मिसाल

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में 24 मार्च को पहली बार मैदान पर उतरेंगे ऋषभ पंत, उनके सारे मैचों की डेट कर लीजिए नोट

Tasmania Big Bash League Sheffield Shield
      
Advertisment