IND vs NZ: ग्लेन फिलिप्स के बाद केन विलियमसन ने चौंकाया, एक हाथ से पकड़ा जडेजा का बेहद मुश्किल कैच, देखेंं वीडियो

IND vs NZ: भारत के खिलाफ खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड ने अपनी फिल्डिंग से चौंकाया है. ग्लेन फिलिप्स तो अपनी बेहतरीन फिल्डिंग के लिए जाने ही जाते हैं लेकिन इस मैच में केन विलियमसन ने भी चौंकाया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IND vs NZ:  After Glenn Phillips Kane Williamson surprised sent Ravindra Jadeja back with one handed catch

IND vs NZ: ग्लेन फिलिप्स के बाद केन विलियमसन ने चौंकाया, एक हाथ से पकड़ा जडेजा का बेहद मुश्किल कैच (Image-X )

IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप ए के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड ने अपनी फिल्डिंग से भारतीय टीम और फैंस को हैरान किया है. कीवी ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स और दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने अपनी कैचिंग से बेहद प्रभावित किया है. इन दोनों ने बेहतरीन फिल्डिंग से असंभव और बेहद मुश्किल कैच पकड़ते हुए टीम को विकेट दिलाए. ग्लेन फिलिप्स तो अपनी बेहतरीन फिल्डिंग के लिए जाने जाते हैं लेकिन इस मैच में पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने अपनी फिल्डिंग से चौंकाया. 

Advertisment

केन विलियमसन का शानदार कैच

केन विलियमसन को उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है लेकिन इस मैच में उनकी फिल्डिंग ने भारतीय टीम और फैंस को हैरान  किया. विलियमसन ने प्वाइंट पर रवींद्र जडेजा का एक बेहतरीन कैच अपनी बाएं तरफ डाइव लगाते हुए बाएं हाथ से पकड़ा. इस बेहतरीन कैच पर जडेजा को भी विश्वास नहीं हुआ और उन्हें पेवेलियन लौटना पड़ा. विलियमसन ने अक्षर पटेल का भी एक शानदार कैच एक हाथ से पकड़ा था.

ये भी पढ़ें-  Jos Buttler: इंग्लैंड को टी 20 विश्व कप जीता चुके जोस बटलर का बतौर कप्तान ऐसा है रिकॉर्ड

फिलिप्स ने विराट कोहली को भेजा था पेवेलियन 

केन विलियमसन से पहले ग्लेन फिलिप्स ने विराट कोहली का प्वाइंट पर कैच पकड़ सभी को चौंकाया था. फिलिप्स ने दाएं हाथ से प्वाइंट पर आ रही तेज गेंद को पकड़ कर विराट को आउट किया.  इस कैच को देख विराट, अनुष्का, टीम इंडिया के ड्रेसिंग रुम में मौजूद खिलाड़ी के साथ साथ कमेंट्री बॉक्स में सुरेश रैना भी चौंक गए. 

ये भी पढ़ें-  Ranji Trophy: तीसरी बार रणजी ट्रॉफी की चैंपियन बनी विदर्भ टीम, करुण नायर-दानिश मालेवार रहे जीत के हीरो

श्रेयस अय्यर का अर्धशतक, हेनरी ने झटके 5 विकेट

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग का न्यौता दिया था. भारत ने श्रेयस अय्यर के 79, हार्दिक पांड्या के 45 और अक्षर पटेल के 42 रन की मदद से 9 विकेट पर 249 रन बनाए. कीवी टीम के लिए मैट हेनरी ने 8 ओवर में 5 विकेट पर 42 रन देकर 5 विकेट लिए. इसके अलावा काइल जेमिसन, विल ओ रुर्की, सेंटनर और रचिन रवींद्र को 1-1 विकेट मिला.  

ये भी पढ़ें-  Shreyas Iyer: 'फिफ्टी बना देने से टीम का काम पूरा नहीं होता,' फिनिश करना कब सिखेंगे श्रेयस अय्यर

ये भी पढ़ें-  Shafali Verma: शेफाली वर्मा की इस पारी ने RCB फैंस को IPL में गेल और डिविलियर्स की पारियों की याद दिला दी

 

cricket news in hindi ind-vs-nz Glenn Phillips Kane Williamson champions trophy news in hindi Ravindra Jadeja
      
Advertisment