Ranji Trophy: तीसरी बार रणजी ट्रॉफी की चैंपियन बनी विदर्भ टीम, करुण नायर-दानिश मालेवार रहे जीत के हीरो

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी के फाइनल में विदर्भ ने केरल को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है. विदर्भ की टीम तीसरी बार रणजी ट्रॉफी की चैंपियन बनी है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Ranji Trophy

Ranji Trophy: तीसरी बार रणजी ट्रॉफी की चैंपियन बनी विदर्भ टीम (Social Media)

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी 2024-25 का खिताब विदर्भ ने अपने नाम कर लिया है. दरअसल, वीसीए स्टेडियम में खेला गया रणजी ट्रॉफी का फाइनल मैच ड्रा पर खत्म हुआ. विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 379 रन बनाए. जवाब में केरल की पहली पारी में 342 पर सिमट गई थी. पांचवे और आखिरी दिन का खेल खत्म होने पर विदर्भ का स्कोर 375/9 रहा. नियमों के तहत विदर्भ टीम को विजेता घोषित किया गया. विदर्भ की इस जीत में सबसे बड़ी भूमिका दानिश मालेवर और करुण नायर की रही. दोनों ने इस मैच में शानदार शतक लगाया. 

Advertisment

रणजी ट्रॉफी के फाइनल मैच में केरल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए विदर्भ ने 379 रन बनाए थे. दानिश मालवार ने 153 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 15 चौके और 3 छक्के शामिल थे. वहीं करुण नायर ने पहली पारी में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 86 रनों की अहम पारी खेलकर नाबाद रहे. 

करुण नायर ने खेली 135 रनों की पारी

जवाब में केरल की पहली पारी 342 रनों पर सिमट गई थी. इस पारी में विदर्भ के लिए दर्शन नालकंडे, पार्थ रेखाडे और हर्ष दुबे ने 3-3 विकेट चटकाए थे. इसके बाद विदर्भ ने दूसरी पारी में आखिरी दिन का मैच खत्म होने पर 9 विकेट पर 375 रन बनाए. इस पारी में करुण नायर ने 135 रन बनाए. केरल के पहली पारी के आधार पर विदर्भ को विजेता घोषित किया गया.

इस तरह विदर्भ बनी विजेता

दरअसल, अगर रणजी ट्रॉफी का फाइनल मैच ड्रा पर खत्म होता है तो पहली पारी के आधार पर अधिक रन बनाने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाता है. विदर्भ और केरल के बीच खेले गए फाइनल मैच में विदर्भ ने पहली पारी में 379 रन बनाए थे. जबकि केरल ने पहली पारी में 342 रन बनाए थे. विदर्भ ने पहली पारी के आधार पर 37 रनों की बढ़त हासिल की थी, जिसके बाद उन्हें विजेता घोषित किया गया.

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ: एक बार फिर अनलकी साबित हुए रोहित शर्मा, चैंपियंस ट्रॉफी में बन गया अनचाहा रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें:  Virat Kohli: शुभमन गिल को भद्दे इशारे करने वाले अबरार अहमद ने विराट कोहली को बताया बचपन का हीरो, तारीफ में कही ये बात

Ranji Trophy Final Vidarbha Karun Nair ranji trophy
      
Advertisment