IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी लीग मैच दुबई इंटरेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बार फिर टॉस हार गए इसी के साथ उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. दरअसल, रोहित शर्मा वनडे में लगातार 10वीं बार टॉस हार गए हैं. वनडे फॉर्मेट में लगातार 10 टॉस हारने वाले रोहित पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं. यही नहीं, वह लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने के मामले में अब तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
बतौर कप्तान वनडे में सबसे ज्यादा लगातार टॉस हार के मामले में ब्रायन लारा टॉप पर हैं. लारा के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा लगातार 12 टॉस हारने का शर्मनाक रिकॉर्ड है. जबकि पीटर बोरेन दूसरे स्थान पर हैं. बोरेन ने लगातार 11 बार टॉस हारा.
वनडे में किसी कप्तान द्वारा लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने का रिकॉर्ड
12 - ब्रायन लारा
11 - पीटर बोरेन
10 - रोहित शर्मा
अब टीम इंडिया लगातार 13वें वनडे मैच में टॉस हार गई है. भारत ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल से टॉस हारने का सिलसिला शुरू किया था, जो अब तक जारी है. टीम इंडिया ने पिछले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने का शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था. इससे पहले ये रिकॉर्ड नीदरलैंड के नाम था. नीदरलैंड ने 11 बार लगातार टॉस हारा था.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:
न्यूजीलैंड: विल यंग, डेरिल मिचेल, केन विलियमसन, टॉम लेथम, रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, विलियम ओ'रूर्के, काइल जेमीसन.
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: शुभमन गिल को भद्दे इशारे करने वाले अबरार अहमद ने विराट कोहली को बताया बचपन का हीरो, तारीफ में कही ये बात
यह भी पढ़ें: Champions Trophy: न ब्रूक न बटलर, इस बल्लेबाज की असफलता ने चैंपियंस ट्रॉफी में डुबोई इंग्लैंड की लुटिया