Shreyas Iyer: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में एक बेहद रोमांचक मैच खेला जा रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप ए का ये आखिरी मैच है और इसी मैच का परिणाम ये तय करेगा कि सेमीफाइनल में पहुंच चुकी ये दोनों टीमें ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेंगी या साउथ अफ्रीका से. मैच में भारत को न्यूजीलैंड ने बैटिंग का न्यौता दिया. भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली.
श्रेयस अय्यर ने लगाया अर्धशतक
भारत ने 30 रन पर 3 विकेट खो दिए थे. ऐसा लग रहा था कि टीम बहुत जल्द सिमट सकती है लेकिन चौथे नंबर पर लगातार रन बना रहे श्रेयस अय्यर ने कीवी गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा ली और 98 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 79 रन की पारी खेली. श्रेयस जब आउट हुए तो भारत 36.2 ओवर में 172 रन बना चुका था. श्रेयस 5वें गेंदबाज के रुप में आउट हुए. श्रेयस की ये पारी सराहनिय थी.
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: ग्लेन फिलिप्स ने पकड़ा विराट कोहली का कैच तो वाइफ अनुष्का शर्मा ने पकड़ लिया माथा, रिएक्शन हुआ वायरल
फिनिश करना कब सिखेंगे श्रेयस?
श्रेयस ने 79 रन की शानदार पारी खेली. उम्मीद थी कि वे शतक लगाएंगे और टीम को एक बड़े स्कोर तक ले जाएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ वे 79 पर ही आउट हो गए. तब भारतीय पारी में 13.4 ओवर शेष थे. श्रेयस के पास पास समय भी था और टच में भी दिख रहे थे. इसके बावजूद वे शतक से चूक गए. ये पहला मौका नहीं है जब श्रेयस एक अच्छी पारी खेलने के बाद उसे शतक में तब्दिल करने से चूके हैं. पूर्व में भी कई बार श्रेयस ऐसा कर चुके हैं और इसके लिए उनकी आलोचना भी होती रही है.
श्रेयस 2017 से वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं. 8 साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं. उनके पास अब काफी अनुभव है. आखिर कब वे पारी को फिनिश करना सिखेंगे. श्रेयस जब तक पारी को फिनिश करने वाले मोड में नहीं आएंगे एक अच्छे बल्लेबाज होने के बावजूद उन्हें वो महत्ता नहीं मिल पाएगी जो कोहली, धोनी या फिर उनसे बाद में आए हार्दिक और गिल को मिल चुकी है.
ये भी पढ़ें- Shafali Verma: शेफाली वर्मा की इस पारी ने RCB फैंस को IPL में गेल और डिविलियर्स की पारियों की याद दिला दी
4 नंबर पर साबित की है क्षमता
इसमें कोई शक नहीं कि श्रेयस ने नंबर पर 4 पर अपनी क्षमता साबित की है और इस नंबर पर लगातार रन बनाते हुए टीम का भरोसा जीता है लेकिन उन्हें पारी के अंत तक खेलना और टीम के लिए मैच फिनिश करना सिखना होगा. श्रेयस ने अबतक 68 वनडे की 63 पारी में 5 शतक और 22 अर्धशतक लगाते हुए 2752 रन बनाए हैं. श्रेयस अपनी पारियों के दौरान गंभीरता दिखाई होती तो शतकों की संख्या 10 भी हो सकती थी.
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: 'काश मुझे इतनी हिंदी आती', कमेंट्री के दौरान इस दिग्गज क्रिकेटर ने नवजोत सिंह सिद्धू के सामने जोड़े हाथ
ये भी पढ़ें- Ranji Trophy: तीसरी बार रणजी ट्रॉफी की चैंपियन बनी विदर्भ टीम, करुण नायर-दानिश मालेवार रहे जीत के हीरो