IND vs NZ: ग्लेन फिलिप्स ने पकड़ा विराट कोहली का कैच तो वाइफ अनुष्का शर्मा ने पकड़ लिया माथा, रिएक्शन हुआ वायरल

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में विराट कोहली सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए. दरअसल ग्लेन फिलिप्स ने उनका शानदार कैच पकड़ा और पवेलियन भेजा, जिसके बाद अनुष्का शर्मा के रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs NZ

IND vs NZ: ग्लेन फिलिप्स ने पकड़ा विराट कोहली का कैच तो वाइफ अनुष्का शर्मा ने पकड़ लिया माथा (Social Media)

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आखिरी लीग मैच खेला जा रहा है. विराट कोहली (Virat Kohli) का ये 300वां वनडे मैच है उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भी इस मुकाबले को देखने स्टेडियम आईं हैं, लेकिन कोहली अपने इस खास दिन पर बड़ा स्कोर नहीं कर सके. दरअसल ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ने विराट कोहली का एक कमाल का कैच पकड़कर उन्हें 11 के स्कोर पर पवेलियन भेजा. कोहली के इस कैच आउट पर उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा का रिएक्शन काफी वायरल हो रही है.

Advertisment

क्या अनुष्का शर्मा ने दी गाली?

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 7वें ओवर में ही 30 रन के स्कोर पर विराट कोहली के रूप में तीसरा विकेट गंवा दिया. मैट हेनरी के गेंद पर विराट कोहली ने ऑफ में शॉट खेलना चाहा, लेकिन गेंद पॉइंट की दिशा में गई और वहां खड़े ग्लेन फिलिप्स ने एक शानदार डाइव लगाकर हवा में उछलकर एक हाथ से कैच को लपक लिया. इस कैच को देखकर कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा भी हैरान रह गईं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अनुष्का कोहली के कैच आउट होने पर सिर पकड़ लेती हैं और कुछ कहती नजर आ रही हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि अनुष्का ने गाली दी. हालांकि देखने से ऐसा नहीं लग रहा कि वह गाली दे रही हैं. अनुष्का शर्मा का ये वीडियो सोशल मीडिया

IND vs NZ मैच के नतीजे से तय होगा सेमीफाइनल का शेड्यूल

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. हालांकि ये मैच इसलिए अहम है, क्योंकि इसके नतीजे से तय होगा कि सेमीफाइनल मुकाबले किन टीमों के बीच खेला जाएगा. 4 मार्च को भारत को अपना सेमीफाइनल मैच खेलना है. जबकि 5 मार्च को न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल मैच है. भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच को जीतने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल खेलेगी और हारने वाली टीम साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी.

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ: एक बार फिर अनलकी साबित हुए रोहित शर्मा, चैंपियंस ट्रॉफी में बन गया अनचाहा रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: पंजाब किंग्स को पहला खिताब दिला सकता है Champions Trophy का ये सुपरस्टार, गेंद और बल्ले से मचाया है धमाल

Champions Trophy 2025 ind-vs-nz Glenn Phillips anushaka sharma Virat Kohli
      
Advertisment