Champions Trophy: ऑस्ट्रेलिया क्या इंडिया किसी भी टीम को हरा सकती है, भारत के पूर्व कप्तान का बयान

Champions Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मार्च को दुबई में खेलेगी. इससे पहले टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान ने अहम बयान दिया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Inaia can beat any team ahead says Sourav Ganguly ahead of IND vs AUS Champions Trophy semifinal

Champions Trophy: ऑस्ट्रेलिया क्या इंडिया किसी भी टीम को हरा सकती है, भारत के पूर्व कप्तान का बयान (Image-X)

Champions Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मार्च को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाने वाला है. दोनों टीमें जब भी आईसीसी इवेंट में टकराती हैं तो एक कड़ा मुकाबला देखने को मिलता है लेकिन निर्णायक मुकाबलों में अक्सर ऑस्ट्रेलिया बाजी मार ले जाती है. भारतीय क्रिकेट फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि सेमीफाइनल में इस बार भारतीय ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दे देगी और फाइनल में शान से जगह बनाएगी. भारत के एक दिग्गज कप्तान ने भी सेमीफाइनल से पहले ऐसा ही बयान दिया है.

Advertisment

भारत किसी भी टीम को हरा सकती है

सौरव गांगुली को भारत के उस कप्तान के रुप में याद किया जाता है जिसने टीम को लड़ना सिखाया और विदेश में जीतना सिखाया. गांगुली कप्तान के साथ साथ बीसीसीआई के अध्यक्ष भी रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले उन्होंने कहा कि, 'टीम इंडिया किसी भी दूसरी टीम को हराने की क्षमता रखती है.' 

गावस्कर ने भी भारत को बताया था फेवरेट

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने भी सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को फेवरेट करार दिया था. गावस्कर का कहना था कि, दुबई की पिच स्पिनर्स की मददगार है. भारतीय टीम के पास 4 क्वालिटी स्पिनर्स हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के पास सिर्फ एडम जांपा हैं. ऐसे में भारतीय टीम की स्थिति मजबूत है और वे सेमीफाइनल में फेवरेट हैं. 

क्या टीम इंडिया पूरा करेगी ये सपना?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी इवेंट में कड़ी टक्कर होती रही है लेकिन नॉकआउट मैचों विशेषकर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला भारी रहा है. 2003 विश्व कप फाइनल के बाद 2023 में भी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया था. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर न सिर्फ उसे टूर्नामेंट से बाहर कर सकती है बल्कि दो फाइनल में मिली हार और इसकी वजह से करोड़ों क्रिकेट फैंस  के दिल की निराशा को दूर कर सकती है.  

ये भी पढ़ें-  Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार है विराट कोहली का वनडे रिकॉर्ड, जड़ चुके हैं इतने शतक

ये भी पढ़ें-  Rohit Sharma: 'ये दुबई है, हमारा घर नहीं, होम एडवांटेज वाले मुद्दे पर रोहित शर्मा ने पहली बार तोड़ी चुप्पी

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: आईपीएल में बेहद खराब है अजिंक्य रहाणे का कप्तानी रिकॉर्ड, सिर्फ इतने मैचों में मिली है जीत

ये भी पढ़ें-  Rohit Sharma: रोहित शर्मा को पसंद है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करना, ODI का रिकॉर्ड देख खुश हो जाएंगे भारतीय फैंस

cricket news in hindi champions trophy ind-vs-aus Sourav Ganguly IND vs AUS Champions Trophy Semifinal
      
Advertisment