Champions Trophy: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है. ऑस्ट्रेलिया ग्रुप बी में शामिल थी. इंग्लैंड पर जीत और साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान के खिलाफ बारिश की वजह से मैच रद्द होने के कारण मिले 1-1 अंक की मदद से कुल 4 अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. सेमीफाइनल में उसका मुकाबला भारत या न्यूजीलैंड से हो सकता है.
फाइनल जीती तो खत्म हो जाएगी इस दिग्गज की बादशाहत
ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी की शुरूआत से पहले एक कमजोर टीम के रुप में देखा जा रहा था. इसकी वजह कप्तान पैट कमिंस सहित कई बड़े क्रिकेटर का स्कवॉड का हिस्सा न होना था. इसमें स्टार्क, मार्श और जोस हैजलवुड का नाम भी शामिल है. इसके बाद भी स्टीव स्मिथ ने अपनी कप्तानी में टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया है. अगर ऑस्ट्रेलिया को स्मिथ खिताब दिला देते हैं तो ये टीम के लिए तो काफी खुशी का क्षण होगा लेकिन पैट कमिंस के लिए मुश्किल हो जाएगी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में उनकी बादशाहत खत्म हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- Jos Buttler: जोस बटलर ने इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ी, चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद लिया फैसला
वापसी होगी मुश्किल
स्टीव स्मिथ पूर्व में भी ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रहे हैं और बतौर कप्तान प्रभावी रहे हैं. यही वजह रही कि पैट कमिंस ने जब इंजरी की वजह से अपना नाम वापस लिया तो स्मिथ को ही इस मेगा इवेंट में टीम की कप्तानी सौंपी गई. ऐसे में अगर बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भी स्मिथ ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बना देते हैं तो फिर वनडे में पैट कमिंस की बतौर कप्तान वापसी मुश्किल हो सकती है.
संभव है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कुछ समय के लिए स्मिथ को ही ये जिम्मेदारी सौंप दे. हालांकि ये सिर्फ कयास हैं. स्मिथ 35 साल के हो चुके हैं ऐसे में उनका भविष्य लंबा नहीं है. इसलिए ऑस्ट्रेलिया किसी युवा खिलाड़ी को कप्तान बनाना चाहेगा अगर नेतृत्व में स्थायी परिवर्तन करना हुआ. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में जीत का लाभ कुछ समय तक शायद स्मिथ को मिले और अगर ऐसा हुआ तो कमिंस के लिए मुश्किल होगी. वैसे भी टी 20 की कप्तानी से उन्हें हटाया जा चुका है.
ये भी पढ़ें- Champions trophy: विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ करेंगे बड़ा कारनामा, सचिन-धोनी-गांगुली के क्लब होगी धमाकेदार एंट्री
स्मिथ के पास दूसरा कप्तान बनने का मौका
स्टीव स्मिथ के पास ऑस्ट्रेलिया का दूसरा कप्तान बनने का मौका है जिसने टीम को चैंपियंस ट्रॉफी जितवाई हो. 2006 और 2009 में ऑस्ट्रेलिया ने रिकी पोंटिंग की अगुआई में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. इसके अलावा कोई कप्तान ये खिताब नहीं जीत सका है. 2017 में आखिरी बार खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्मिथ ही थे और तब टीम एक भी मैच नहीं जीती थी. ऐसे में सेमीफाइनल में उन पर ऑस्ट्रेलिया पर नजर होगी.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: पंजाब किंग्स को पहला खिताब दिला सकता है Champions Trophy का ये सुपरस्टार, गेंद और बल्ले से मचाया है धमाल
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: स्टीव स्मिथ से ऐसी उम्मीद नहीं थी, अफगान टीम के 10वें नंबर के बल्लेबाज के लिए लिया ऐसा फैसला