/newsnation/media/media_files/2025/02/23/4UcbPCPG6gJGg1CciqO9.jpg)
IND vs PAK: पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत के बाद भारत के इस शहर जमकर मना जश्न, देखें वायरल वीडियो (Image-X)
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी कोई मैच खेला जाता है तो वो एक आम मैच से ज्यादा होता है. फैंस इस मैच को सिर्फ देखते भर नहीं हैं बल्कि उसे महसूस करते हैं और उसे अपनी याद में कैद कर लेते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के मैच से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस काफी रोमांचित थे. देश भर के मंदिरों में भारत की जीत के लिए पूजा अर्चना हो रही थी. मैच समाप्त हो चुका है और भारत ने 6 विकेट से पाकिस्तान को हरा दिया है. इस जीत के बाद भारत के अनेक शहरों में फैंस सड़कों पर उतर कर जश्न मना रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जीत के जश्न में डूबे इस शहर के लोग
पाकिस्तान पर भारत की जीत के बाद पुणे शहर की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस वीडियो में क्या युवा और क्या बुजुर्ग सभी भारत की जीत का जश्न मनाते हुए झूमते दिखाई दे रहे हैं. फैंस के हाथ में तिरंगा झंडा है जो लहरा रहा है. लगभग ऐसा ही माहौल भारत के हर शहर का है.
CELEBRATION AT PUNE AFTER INDIA's WIN & KOHLI's Hundred 🤯 pic.twitter.com/73xuoqdWpl
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 23, 2025
विराट का 51वां वनडे शतक
ये मैच भारत की जीत के साथ साथ विराट कोहली के 51वें वनडे शतक के लिए भी जाना जाएगा. कोहली ने वनडे विश्व कप 2023 के बाद यानी 456 दिन के बाद वनडे में शतक लगाया. कोहली ने 111 गेंद में 7 चौके लगाते हुए नाबाद 100 रन की पारी खेल भारत को जीत दिलाई.
ऐसा रहा मैच
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 49.4 ओवर में 241 रन बनाए थे. भारत के लिए कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की. और सर्वाधिक 3 विकेट लिए थे. हार्दिक पांड्या ने 2 जबकि हर्षित राणा, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिले. भारत ने 42.3 गेंद में 4 विकेट पर 244 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीता. कोहली ने नाबाद 100 रन बनाए. इसके अलावा रोहित ने 20, गिल ने 46 और श्रेयस ने 56 रन की पारी खेली.
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: विराट कोहली के साथ रोहित ने इन 3 खिलाड़ियों की तारीफ की, इसमें श्रेयस और गिल का नाम नहीं
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: 'किंग एक ही होता है, बाकी सब प्रजा होती है', विराट के शतक के बाद दिग्गज क्रिकेटर का बयान
ये भी पढ़ें- IND vs PAK: 'वो दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं', शतक लगाने के बाद विराट कोहली ने इस बैट्समैन को बताया बेस्ट
ये भी पढ़ें- IND vs PAK: Virat Kohli का चैंपियंस ट्रॉफी में आया पहला शतक, भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया