IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल की ओर बढ़ चली है. भारत की इस जीत में सबसे बड़ा योगदान विराट कोहली का रहा, जिन्होंने सेंचुरी लगाई. कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पहला शतक लगाया, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया. लेकिन, उन्होंने अपने पोस्ट मैच स्टेटमेंट में दूसरे बल्लेबाज को वर्ल्ड बेस्ट प्लेयर बताया. तो आइए बताते हैं उन्होंने क्या कहा.
Virat Kohli ने गेम पर की बात
भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के बाद विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया. उन्होंने एक शानदार शतक लगाया और भारत को जीत दिलाई. विराट आईसीसी इवेंट में पाकिस्तान के खिलाफ 5 मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं.
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कोहली ने कहा, 'सच कहूं तो, इस तरह के बड़े मैच में ऐसी बैटिंग करना काफी अच्छा लगता है. ऐसे गेम में योगदान देकर अच्छा लग रहा है, जहां रोहित जल्दी आउट हो गए थे, पिछले गेम में हमने जो सीखा, उसे समझना होगा. मेरा काम रिस्क लिए बिना स्पिनरों के खिलाफ मिडिल ओवरों को कंट्रोल में रखना था, अंत में श्रेयस ने तेजी लाई और मैंने कुछ बाउंड्री भी लगाईं. इससे मुझे अपना नॉर्मल वनडे गेम खेलने का मौका मिला.'
हर बॉल पर 100% एफर्ट
विराट कोहली ने आगे अपने गेम को लेकर बात करते हुए कहा, 'देखिए, मुझे अपने खेल की अच्छी समझ है, यह बाहरी शोर को दूर रखने, अपनी जगह पर रहने और अपनी एनर्जी के लेवल और विचारों का ख्याल रखने के बारे में है. उम्मीदों में रहना बड़ा आसान है, लेकिन मेरा काम प्रेजेंट में रहना और टीम के लिए काम करना है. मेरा खुद से कहना है कि मैं हर बॉल में अपना 100% डालूं और फिर भगवान मुझे उसका रिजल्ट देंगे. क्लियरिटी होना बहुत जरूरी है, यह समझना जरूरी था कि जब बॉल में गति हो तो आपको रन बनाने की आवश्यकता होती है, वरना स्पिनर चीजों को निर्देशित कर सकते हैं.'
शुभमन गिल और अय्यर की जमकर की तारीफ
पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने 67 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली. तो वहीं शुभमन गिल ने 52 गेंदों पर 46 रन बनाए. Virat Kohli ने शुभमन को मौजूदा समय में दुनिया का नंबर-1 बल्लेबाज बताते हुए कहा, 'शुभमन ने शाहीन के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया. यही कारण है कि वह दुनिया का नंबर एक बल्लेबाज हैं. पावरप्ले में लगभग 60-70 रन बनाना जरूरी था, वरना हम गेम को चेज करते रहेंगे और वहां श्रेयस लगातार नंबर 4 पर आकर अच्छा कर रहे हैं. उन्होंने भारत में अच्छा प्रदर्शन किया और अब यहां भी अच्छा प्रदर्शन किया. (एक हफ्ते की छुट्टी पर) सच कहूं तो, 36 साल की उम्र में, यह वास्तव में अच्छा लगता है.'
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: Virat Kohli का चैंपियंस ट्रॉफी में आया पहला शतक, भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया