/newsnation/media/media_files/2025/02/23/haDbZBywT5ab0Z6NSBZm.jpg)
IND vs PAK match report india beat pakistan by 6 wickets in champions trophy 2025 virat kohli century Photograph: (social media)
IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को धूल चटा दी है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और भारत के सामने 242 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने आसानी से लक्ष्य को हासिल किया और 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली.
विराट कोहली ने लगाया चैंपियंस ट्रॉफी का शतक
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली जब जब पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हैं, तब-तब उनके बल्ले से धाकड़ पारियां निकली हैं. अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करने आए विराट ने एक कमाल की शतकीय पारी खेली. उन्होंने अपने शतक के साथ टीम इंडिया को 242 रनों के लक्ष्य के पार पहुंचाया. ये विराट का चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पहला शतक रहा. उन्होंने 111 गेंदों का सामना किया, जिसमें 7 चौकों की मदद से 100* रन की नाबाद पारी खेलकर पवेलियन लौटे.
51st ODI Century 📸📸
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
Updates ▶️ https://t.co/llR6bWyvZN#TeamIndia | #PAKvIND | #ChampionsTrophy | @imVkohlipic.twitter.com/soSfEBiiWk
Virat Kohli at his absolute best as India make it two wins from two in the #ChampionsTrophy 🔥#PAKvIND ✍️: https://t.co/O9lMfFTkQypic.twitter.com/naqYOw8hVw
— ICC (@ICC) February 23, 2025
भारत ने 6 विकेट से जीता मैच
पाकिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था. जहां, भारत की सधी हुई गेंदबाजी के सामने पाक टीम 242 रनों का लक्ष्य ही खड़ा कर पाई थी. इस टारगेट को चेज करने उतरी टीम इंडिया ने 42.3 ओवर में लक्ष्य को हासिल किया और 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली. विराट कोहली के 100 रनों के अलावा, श्रेयस अय्यर ने 56(67) और शुभमन गिल 46(52) रन की अहम पारी खेली और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
A rollicking 💯 in an age-old rivalry from Virat Kohli 🫡#ChampionsTrophy#PAKvIND ✍️: https://t.co/O9lMfFTkQypic.twitter.com/58uoVGIXBD
— ICC (@ICC) February 23, 2025
पाकिस्तान ने दिया था 242 रनों का लक्ष्य
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनकी टीम बोर्ड पर बड़ा स्कोर नहीं लगा पाई. पाकिस्तानी टीम 241 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान के लिए सऊद शकील ने सबसे बड़ी 62 रन की पारी खेली. उनके अलावा कप्तान रिजवान ने 46 और खुशदिल शाह ने 38 जोड़े.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: Virat Kohli बने फास्टेस्ट 14000 रन बनाने वाले बल्लेबाज, ICC ने शेयर किया स्पेशल पोस्ट
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: बतौर ओपनर Rohit Sharma ने पूरे किए 9000 वनडे रन, रच दिया नया इतिहास