/newsnation/media/media_files/2025/02/23/LwjQRrIWFRCW12ODz8Ym.jpg)
virat kohli 14000 odi runs Photograph: (social media)
Virat Kohli Completed Fastest 14000 ODI Runs: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम अपना दूसरा लीग मैच पाकिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेल रही है. इस मैच में भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इतिहास रचते हुए 14 हजार वनडे रन पूरे कर लिए हैं. वह सबसे तेज 14000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
Virat Kohli ने पूरे किए 14 हजार रन
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इतिहास रच दिया है. विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मैच में तेज गेंदबाज हारिस रउफ की गेंद पर चौका लगाकर वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 14000 रन बनाने का रिकॉर्ड बना लिया है. वह दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में ये माइलस्टोन हासिल किया है. विराट कोहली ने 287 पारियों में ये मुकाम हासिल किया है. तो वहीं, सचिन तेंदुलकर ने 350 और कुमार संगकारा ने 378 पारियों में 14000 रन बनाए.
287- विराट कोहली
350 - सचिन तेंदुलकर
378 - कुमार संगकारा
ICC ने शेयर किया पोस्ट
विराट कोहली ने इधर दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अपने 14 हजार रन पूरे किए. तो वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया. इस फोटो में विराट कोहली के साथ सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा भी नजर आ रहे हैं.
𝐑𝐢𝐝𝐢𝐧𝐠 𝐚𝐥𝐨𝐧𝐠𝐬𝐢𝐝𝐞 𝐥𝐞𝐠𝐞𝐧𝐝𝐬 👑
— ICC (@ICC) February 23, 2025
Virat Kohli joins Sachin Tendulkar & Kumar Sangakkara in the 14k ODI runs club 🤩 pic.twitter.com/2GmnWcZzcK
विराट कोहली के वनडे रिकॉर्ड
विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 299 मैच खेले हैं, जिसकी 287 पारियों में उन्होंने 57.92 के औसत और 93.41 की स्ट्राइक रेट से 14017* रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 50 शतक और 73 अर्धशतक लगाए हैं. विराट ने वनडे क्रिकेट में 1313 चौके और 153 छक्के लगाए हैं.
1⃣4⃣0⃣0⃣0⃣ ODI RUNS for Virat Kohli 🫡🫡
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
And what better way to get to that extraordinary milestone 🤌✨
Live ▶️ https://t.co/llR6bWyvZN#TeamIndia | #PAKvIND | #ChampionsTrophy | @imVkohlipic.twitter.com/JKg0fbhElj
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: बतौर ओपनर Rohit Sharma ने पूरे किए 9000 वनडे रन, रच दिया नया इतिहास