IND vs PAK: बतौर ओपनर Rohit Sharma ने पूरे किए 9000 वनडे रन, रच दिया नया इतिहास

IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ हाईवोल्टेज मुकाबला खेल रही है. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
rohit sharma big record

rohit sharma big record Photograph: (social media)

Rohit Sharma Record: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला दुबई इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी के दौरान एक महारिकॉर्ड बना लिया. वह बतौर ओपनर सबसे तेज 9000 वनडे रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं. हिटमैन ने सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ा है.

Advertisment

रोहित शर्मा ने बनाया रिकॉर्ड

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के साथ खेले जा रहे मुकाबले में एक महारिकॉर्ड बनाया है. वह बतौर सलामी बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में अपने 9,000 रन पूरे किए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में खेले जा रहे मैच में 1 रन बनाते ही ये आंकड़ा पूरा कर लिया. वह ऐसा करने वाले दुनिया के छठवें ओपनिंग बैट्समैन बन गए हैं. जहां, रोहित ने सिर्फ 181 पारियों में बतौर ओपनर 9000 वनडे रन बनाए. वहीं, दूसरे नंबर पर सौरव गांगुली हैं, जिन्होंने 236 पारियों में 9146 रन बनाए.

9000 रन पूरे करने वाले बने 6वें ओपनर

1) सचिन तेंदुलकर - 15310 रन 340 पारियां

2) सनथ जयसूर्या - 383 पारियों में 12740 रन

3) क्रिस गेल - 274 पारियों में 10179 रन

4) एडम गिलक्रिस्ट - 259 पारियों में 9200 रन

5) सौरव गांगुली - 236 पारियों में 9146 रन

6) रोहित शर्मा - 181 पारियों में 9000 रन

20 रन बनाकर आउट हुए रोहित

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अच्छी लय में दिख रहे थे. उन्होंने 15 गेंदों का सामना किया, जिसमें 20 रन बनाए. रोहित ने अपनी पारी में 3 चौके और 1 छक्का लगाया. मगर, शाहीन शाह अफरीदी की बॉल पर बोल्ड होकर उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा.

रोहित शर्मा के वनडे रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने भारत के लिए अब तक कुल 270 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 48.89 के औसत और 92.81 की स्ट्राइक रेट से 11905 रन बनाए हैं. उन्होंने अपने करियर में 32 शतक और 57 अर्धशतक लगाए हैं. इतना ही नहीं रोहित ने वनडे में 3 डबल सेंचुरी भी लगाई हैं और वह ऐसा करने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: Virat Kohli ने बल्लेबाजी करने से पहले ही बना लिया महारिकॉर्ड, अजहरुद्दीन को छोड़ा पीछे

 

Champions Trophy 2025 cricket news in hindi sports news in hindi Rohit Sharma
      
Advertisment