Virat Kohli Record: पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे हाईवोल्टेज मैच में टीम इंडिया टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने मैदान पर उतरी है. इस मैच के दौरान कई भारतीय खिलाड़ियों ने रिकॉर्ड्स बनाए. इसी बीच पूर्व कप्तान विराट कोहली ने फील्डिंग करते हुए मोहम्मद अजहरुद्दीन का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
विराट कोहली ने छोड़ा अजहरुद्दीन को पीछे
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली जब भी मैदान पर उतरते हैं, तो कोई ना कोई रिकॉर्ड बनाते ही हैं. पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में कोहली ने बल्लेबाजी आने से पहले ही एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया. उन्होंने वनडे क्रिकेट में भारत के सबसे सफल फील्डर बनकर अपना नाम इतिहास की किताब में दर्ज करा लिया है.
36 वर्षीय विराट ने 18 अगस्त 2008 को दांबुला में श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था, अब तक खेले गए 299 वनडे मैचों में उनके नाम पर 157 कैच हैं. कोहली ने भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच में वनडे करियर का 157वां कैच लिया. इसी के साथ विराट ने पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने भारत के लिए 156 कैच लपके थे. भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय:-
157 विराट कोहली*
156 मोहम्मद अज़हरुद्दीन
140 सचिन तेंदुलकर
124 राहुल द्रविड़
102 सुरेश रैना
किसके नाम है वनडे क्रिकेट रिकॉर्ड?
एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले क्रिकेटर की बात करें, तो ये वर्ल्ड रिकॉर्ड पूर्व श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने के नाम पर दर्ज है. जयवर्धने ने अपने करियर में 448 मैच खेले और 218 कैच लिए. उनके बाद दूसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग का नाम आता है, जिन्होंने 375 वनडे में 160 कैच लिए हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: Hardik Pandya ने लिया 200वां इंटरनेशनल विकेट, पाकिस्तान के खिलाफ हासिल की उपलब्धि