Hardik Pandya Record: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे हाईवोल्टेज मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम टॉस हारकर पहले गेंदबाजी कर रही है. इस मैच में हार्दिक पांड्या ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए अपने 200 इंटरनेशनल विकेट पूरे कर लिए हैं. उन्होंने साउद शकील को आउट करते हुए ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.
हार्दिक पांड्या ने पूरी की स्पेशल 'डबल सेंचुरी'
भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा ही खतरनाक प्रदर्शन करते हैं. अब चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने अपने 200 इंटरनेशनल विकेट का आंकड़ा पूरा कर लिया है. उन्होंनेपाकिस्तान के सऊद शकील को 62(76) के स्कोर पर आउट करने के साथ ही ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. हार्दिक के विकेटों की बात करें, तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए 17 विकेट लिए हैं, वनडे फॉर्मेट में 89 और T20I में 94 विकेट लिए हैं. इस तरह कुल मिलाकर उनके 200 इंटरनेशनल हो गए.
पाकिस्तान के खिलाफ किया बड़ा कारनामा
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. ये बात तो सभी जानते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए हार्दिक काफी खतरनाक साबित होते हैं. जहां, उन्होंने पाकिस्तान के 2 बल्लेबाजों को चलता किया. वह पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी इवेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. हार्दिक के खाते में पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी इवेंट में 15 विकेट दर्ज हो गए हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर मिचेल स्टार्क का नाम है, जिन्होंने 11 विकेट लिए हैं. तीसरे नंबर पर 10 विकेटों से साथ आशीष नेहरा और चौथे नंबर पर रवींद्र जडेजा 9 विकेटों के साथ हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी में मोहम्मद शमी के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड, जसप्रीत बुमराह छूटे पीछे