IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है. ये मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है. जहां, टॉस जीतकर पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है. हाईवोल्टेज मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
Mohammed Shami के नाम हुआ अनचाहा विकेट
पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में किसी भारतीय द्वारा सबसे लंबा ओवर फेंका, जिसमें उन्होंने 11 गेंदें फेंकी. वहीं, ये ओवर टूर्नामेंट में अब तक का दूसरा सबसे लंबा ओवर रहा. शमी के 11 गेंदों के ओवर ने जसप्रीत बुमराह के 9 गेंदों के ओवर को पीछे छोड़ दिया. बुमराह ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में 9 गेंदों वाला ओवर फेंका था.
आपको बता दें, पारी का पहला ओवर फेंकने शमी आए, जहां उनकी पहली गेंद वाइड रही, दूसरी और तीसरी बॉल वाइड रहीं. चौथी बॉल पर इमाम ने सिंगल लिया. फिर 5वीं बॉल डॉट रही. ओवर की आखिरी यानि 6वीं बॉल फेंकने से पहले शमी ने बैक टू बैक वाइड गेंदें फेंकी. इस तरह उन्होंने ओवर में 5 वाइड फेंकी और 11 गेंदों का ओवर किया.
दर्द से कराहते हुए छोड़ा था मैदान
पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को तकलीफ में देखा गया था और वह मैदान से भी बाहर गए थे. असल में, अपना तीसरा ओवर फेंकते हुए रन-अप पर लौटते समय शमी ने फिजियो को बुलाया, जिससे संकेत मिला कि उनके दाएं एंकल में प्रॉब्लम हो सकती है. हालांकि, उन्होंने ओवर पूरा किया, लेकिन इसके तुरंत बाद ही मैदान से बाहर चले गए. हालांकि, भारत के लिए अच्छी खबर ये रही कि शमी वापस लौट आए और अब उनसे विकेटों की उम्मीद रहेगी.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: अक्षर पटेल की डायरेक्ट हिट ने पाकिस्तान को दिया झटका, भारत को मिली दूसरी सफलता