New Update
/newsnation/media/media_files/2025/02/23/ei7g3baEYPhKEA8N3743.jpg)
axar patel direct hit Photograph: (social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
axar patel direct hit Photograph: (social media)
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में टॉस हारकर भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करने मैदान पर उतरी है. जहां, पाकिस्तान का पहला विकेट बाबर आजम के रूप में गिरा, लेकिन दूसरा विकेट भारत को इंजमाम उल हक के रन आउट के रूप में मिला.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी है. जहां, हार्दिक पांड्या ने बाबर आजम के रूप में भारत को पहली सफलता दिलाई. वहीं, भारत का दूसरा विकेट इंजमाम उल हक के रूप में 10(26) के स्कोर पर गिरा. इमाम 26 गेंद खेलकर 10 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तभी अक्षर पटेल की डायरेक्ट हिट ने उन्हें पवेलियन भेज दिया.
🎯 Axar Patel’s Rocket Throw! 🚀🔥
— Mukesh Rishi (@itsmukeshrishi) February 23, 2025
Brilliant piece of fielding from Axar Patel and Pakistan lose their 2nd wicket! 💥⚡️ This is the energy India needs to dominate! 🇮🇳💪
Can Team India capitalize on this early breakthrough? 🏏🔥#INDvsPAK #ChampionsTrophy2025 #AxarPatel #TeamIndia pic.twitter.com/cR7ulRlDsV
10वां ओवर लेकर आए कुलदीप यादव की दूसरी गेंद का सामना इमाम उल हक ने किया. इमाम ने आगे बढ़कर गेंद को आराम से मिड-ऑन की ओर धकेला और सिंगल के लिए भागे.लेकिन अक्षर ने बॉल ली और उसे डायरेक्ट स्टंप पर दे मारा. इस तरह अक्षर की सटीक डायरेक्ट हिट के चलते इमाम सिर्फ 10 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए.
भारत के साथ खेले जा रहे हाईवोल्टेज मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस मैच की प्लेइंग-11 की बात करें, रोहित शर्मा बिना किसी बदलाव के साथ मैदान पर उतरे हैं. (खबर लिखे जाने तक) इंजमाम उल हक और बाबर आजम के रूप में भारत को 2 सफलता मिल चुकी हैं. इमाम उल हक 10 और बाबर आजम 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे. पाकिस्तान का स्कोर 72/2 का है.