IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ टॉस हारते ही टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ अनचाहा 'वर्ल्ड रिकॉर्ड', भारतीय फैंस नहीं होंगे खुश

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान का मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारते ही टीम इंडिया के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs PAK Champions Trophy 2025

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ टॉस हारते ही टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ अनचाहा 'वर्ल्ड रिकॉर्ड (Social Media)

IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का 5वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में रोहित शर्मा वनडे में लगातार 9वीं बार टॉस हार गए हैं, जिसके बाद टीम इंडिया के नाम एक अनचाहा 'वर्ल्ड रिकॉर्ड' दर्ज हो गया. दरअसल भारतीय टीम अब वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा लगातार टॉस हारने वाली टीम बन गए है.

Advertisment

लगातार वनडे में 12वीं बार टॉस हारा भारत

दरअसल, वनडे क्रिकेट में भारत लगातार 12वीं बार टॉस हार गया है. इसी के साथ टीम इंडिया के नाम वनडे में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने का अनचाहा वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया. इससे पहले वनडे में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने का रिकॉर्ड नीदरलैंड के नाम था. नीदरलैंड की टीम ने लगातार 11 वनडे मैचों में टॉस हारी थी, लेकिन अब ये रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम दर्ज हो गया है. भारत ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल से लेकर अब तक लगातार 12वीं बार वनडे में टॉस हारा है.

दुबई में खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारत पहले गेंदबाजी कर रहा है. बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में भारत ने जीत हासिल की थी. वहीं पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में ये मैच पाकिस्तान के लिए काफी अहम होने वाला है. वहीं टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में अपनी दावेदारी को और भी मजबूत करना चाहेगी.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

भारत की प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव.

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.

Rohit Sharma India vs Pakistan Indian Cricket team ind vs paK Live IND vs PAK
      
Advertisment