Virat Kohli: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच को 6 विकेट से जीत लिया है. इस जीत के साथ ही भारत की सेमीफाइनल में जगह पक्की हो गई है. टीम इंडिया की इस जीत के सूत्रधार एक बार फिर किंग कोहली रहे. कोहली ने अपने वनडे करियर का 51वां और चैंपियंस ट्रॉफी का पहला शतक लगाते हुए भारत को धमाकेदार जीत दिलाई. उनकी जीत के बाद उनके साथ लंबे समय तक खेलने वाले एक दिग्गज बल्लेबाज उनकी जमकर तारीफ की है. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला दुबई में खेला गया.
'किंग सिर्फ एक होता है'
विराट कोहली ने जब शतक के साथ भारत को जीत दिलाई तो जियो हॉटस्टार के स्टूडियो में मौजूद सुरेश रैना से एंकर ने पूछा कि क्या किंग फिर से आ गए हैं. इसके जवाब में सुरेश रैना ने जो जवाब दिया है कि वो न सिर्फ विराट के फैंस के लिए बल्कि आम क्रिकेट प्रेमियों को भी रोमांचित कर देने वाला है. रैना ने कहा, 'किंग सिर्फ एक होता है बाकी सब प्रजा होती है.' रैना के इस जवाब में अन्य बल्लेबाजों के लिए जोड़े जाने वाले किंग उपनामों के अर्थ और औचित्य को भी समाप्त कर दिया है.
कोहली का 'विराट' शतक
विराट कोहली क्यों चेज मास्टर हैं, इसकी झलक उन्होंने इस मैच में भी दिखाई. वे जब बल्लेबाजी करने उतरे तो भारत 31 रन पर रोहित शर्मा का विकेट गंवा चुका था. इसके बाद विराट ने पहले गिल के साथ दूसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े. वहीं, तीसरे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर के साथ 114 रन की साझेदारी कर भारत की जीत की नींव रख दी. कोहली 111 गेंद में 7 चौके की मदद से 100 रन पर नाबाद लौटे.
मैच पर एक नजर
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 49.4 ओवर में 241 रन बनाए थे. सबसे ज्यादा 62 रन सऊद शकील ने बनाए थे. वहीं, रिजवान ने 46 रन की पारी खेली थी. भारत के लिए कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की और सर्वाधिक 3 विकेट लिए थे. हार्दिक पांड्या ने 2 जबकि हर्षित राणा, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिले. भारत ने 42.3 गेंद में 4 विकेट पर 244 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीता. कोहली के नाबाद 100 के अलावा रोहित ने 20, गिल ने 46 और श्रेयस ने 56 रन की पारी खेली.
ये भी पढ़ें- IND vs PAK: हर्षित राणा ने दिखाया गौतम गंभीर वाला तेवर, धक्का मुक्की के बाद मोहम्मद रिजवान को यूं दिखाई आंख
ये भी पढ़ें- IND vs PAK: शुभमन गिल का विकेट लेने के बाद पाकिस्तानी गेंदबाज ने किया भद्दा इशारा