IND vs PAK: शुभमन गिल का विकेट लेने के बाद पाकिस्तानी गेंदबाज ने किया भद्दा इशारा

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में शुभमन गिल का विकेट लेने के बाद पाकिस्तानी गेंदबाज भद्दा इशारा किया. अब इस घटना की चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है.

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में शुभमन गिल का विकेट लेने के बाद पाकिस्तानी गेंदबाज भद्दा इशारा किया. अब इस घटना की चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Abrar Ahmed made obscene send off gesture after taking wicket of Shubman Gill during IND vs PAK

IND vs PAK: शुभमन गिल का विकेट लेने के बाद पाकिस्तानी गेंदबाज ने किया भद्दा इशारा (Image-X)

IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में खेले गए मैच में ऐसा लग रहा था सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल एक बार फिर शतक लगाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. वे पाकिस्तानी गेंदबाज की एक गेंद को मिस कर गए और बोल्ड हो गए. लेकिन इसके बाद गेंदबाज ने जो इशारा किया वो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है.

Advertisment

गेंदबाज का भद्दा इशारा

शुभमन गिल बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे. ऐसा लग रहा था कि वे दूसरा शतक लगा लेंगे, लेकिन एक गेंद पर उनका ध्यान भंग हो गया. वे गेंद मिस कर और बोल्ड हो गए. ये गेंद थी पाकिस्तान के मिस्ट्री स्पिनर माने जाने वाले अबरार अहमद की. अहमद की गेंद सीधे गिल की विकेट पर लगी थी. विकेट लेने के बाद अबरार अपना सिर हिलाने लगे. ऐसा लग रहा था जैसे वे गिल तो जाने के इशारे कर रहे हों. 

गिल की बेहतरीन पारी 

रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे गिल ने 46 रन की ठोस पारी खेली. 52 गेंद की इस पारी में गिल ने 7 चौके लगाए थे. गिल ने पहले विकेट के लिए रोहित के साथ 31 और विराट के साथ दूसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की. 

पाकिस्तान ने दिया 242 का लक्ष्य 

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 49.4 ओवर में 241 रन बनाए. सबसे ज्यादा 62 रन सऊद शकील ने बनाए. रिजवान ने 46 और खुशदील शाह ने 38 रन बनाए. भारत के लिए कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 9 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट लिए. हार्दिक पांड्या ने 8 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट लिए. हर्षित राणा, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिले. 1 खिलाड़ी को अक्षर पटेल ने रन आउट किया.  

ये भी पढ़ें-  IND vs PAK: हर्षित राणा ने दिखाया गौतम गंभीर वाला तेवर, धक्का मुक्की के बाद मोहम्मद रिजवान को यूं दिखाई आंख

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: बतौर ओपनर Rohit Sharma ने पूरे किए 9000 वनडे रन, रच दिया नया इतिहास

ये भी पढ़ें-  IND vs PAK: Virat Kohli बने फास्टेस्ट 14000 रन बनाने वाले बल्लेबाज, ICC ने शेयर किया स्पेशल पोस्ट

IND vs PAK cricket news in hindi Shubman Gill champions trophy abrar ahmed pakistran
      
Advertisment