/newsnation/media/media_files/2025/02/23/q0rcw24eFAOPoAA9K5Y2.jpg)
IND vs PAK: हर्षित राणा ने दिखाया गौतम गंभीर वाला तेवर, धक्का मुक्की के बाद मोहम्मद रिजवान को यूं दिखाई आंख (Image-X)
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एक बेहद रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है. भारत-पाकिस्तान के बीच मैच हो और दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच गहमा गहमी न हो ऐसा नहीं हो सकता. इस मैच में भी भारतीय युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा और पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान के बीच हल्का फुल्का टकराव देखने को मिला.
रिजवान से भिड़े हर्षित
पाकिस्तान की पारी के 2 विकेट जल्दी गिर गए थे. ओपनर इमाम 10 और बाबर आजम 23 रन बनाकर आउट हो गए थे लेकिन इसके बाद सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान ने 104 रन की बड़ी साझेदारी की थी. इस साझेदारी के दौरान रिजवान और शकील ने काफी सिंगल और डबल लिए थे. एक सिंगल लेते वक्त कप्तान रिजवान हर्षित राणा से लड़ गए. इसके बाद जो कुछ हुआ उसे देख फैंस को हेड कोच गौतम गंभीर की याद आ गई.
राणा ने दिलाई गंभीर की याद
मोहम्मद रिजवान सिंगल लेने के लिए नॉन स्ट्राइक एंड पर दौड़े. गेंदबाज हर्षित राणा गेंद फेंककर खड़े थे और गेंद की तरफ देख रहे थे. इसी बीच में रिजवान दौड़ते हुए राणा से लड़ गए. फिर क्या था राणा ने रिजवान की तरफ खतरनाक नजर से देखा. ऐसे जैसे कभी गौतम गंभीर पाकिस्तानी खिलाड़ियों शाहिद अफरीदी और कामरान अकमल से उलझे थे.
Kalesh b/w Harshit Rana and Rizwan 💀 pic.twitter.com/3I6v7OyhFD
— Vijay (@veejuparmar) February 23, 2025
पाकिस्तान ने दिया 242 का लक्ष्य
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 49.4 ओवर में 241 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 62 रन सऊद शकील ने बनाए. इसके अलावा रिजवान ने 46 और खुशदील शाह ने 38 रन बनाए. भारत के लिए कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 9 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट लिए. हार्दिक पांड्या ने 8 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट लिए. हर्षित राणा, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिले. 1 खिलाड़ी को अक्षर पटेल ने रन आउट किया.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: जब फखर जमान और मोहम्मद आमिर ने टीम इंडिया से छिना था चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब, रोहित जीरो पर हुए थे आउट
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इन 3 पारियों से शुभमन गिल ने जीता था फैंस का दिल, 200 से ज्यादा का रहा स्ट्राइक रेट