IND vs PAK: जब फखर जमान और मोहम्मद आमिर ने टीम इंडिया से छीना था चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब, रोहित जीरो पर हुए थे आउट

IND vs PAK: क्रिकेट फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है. 23 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होंगी. इस मैच पर दुनियाभर के फैंस की नजर होगी.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs PAK Champions Trophy '

IND vs PAK: जब फखर जमान और मोहम्मद आमिर ने भारत से छिना था चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब (Social Media)

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का महामुकाबला रविवार (23 फरवरी) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया था. वहीं पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. दोनों टीमें पिछले बार चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में आमने-सामने थी. चलिए जानते हैं तब क्या हुआ था जब इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों की आखिरी भिड़ंत हुई थी.

Advertisment

फखर जमान ने लगाया था शानदार शतक

भारत और पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में आखिरी बार भिड़ंत हुई थी. फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 338 रनों का स्कोर खड़ा किया था. मैच में अजहर अली 59 रन बनाकर रनआउट हुए थे. इसके बाद फखर जमान ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी. फखर जमान ने 106 गेंदों पर 114 रन की पारी खेली थी. इसके बाद मोहम्मद हफीज ने 37 गेंदों में 57 रन जड़ दिए और पाकिस्तान का स्कोर 338 तक पहुंचा दिया. इमाद वसीम 21 गेंद पर 25 रन बनाकर नाबाद लौटे. वहीं भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के अलावा केदार जाधव ने भी खूब रन लुटाए थे.

मोहम्मद आमिर ने भारत का टॉप ऑर्डर किया था ध्वस्त

339 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही थी. 33 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा, विराट कोहली और शिखर धवन पवेलियन लौट चुके थे. इन तीनों खिलाड़ियों को मोहम्मद आमिर ने अपना शिकार बनाया. वहीं, युवराज सिंह 21 रन बनाकर शादाब खान का शिकार बने थे. उनके अलावा एमएस धोनी 4 रन और केदार जाधव 9 रन बनाकर आउट हो गए. 

हार्दिक ने खेली थी 76 रनों की तूफानी पारी

इसके बाद नंबर-7 पर बल्लेबाजी करने उतरी हार्दिक पांड्या ने भारत को जीत दिलाने के लिए पूरा दम लगाया, लेकिन वो अकेले सफल नहीं हुए, क्योंकि उन्हें दूसरे छोर से कोई मदद नहीं मिली. हार्दिक ने 43 गेंदों पर 4 चौके और 6 छक्के की मदद से 76 रनों की पारी खेल भारत को 150 का आंकड़ा पार करवाया था. टीम इंडिया इस मैच में 30.3 ओवर में 158 रनों पर ही सिमट गई और पाकिस्तान 180 रनों से मैच जीतकर ट्रॉफी का अपने नाम कर लिया. 

यह भी पढ़ें:  IND vs PAK: दुबई में एक भी मैच नहीं हारा है भारत, पाकिस्तान का बेहद खराब है रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें:  Ben Duckett: बेन डकेट से पहले इस खिलाड़ी ने बनाया था चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, 2004 में बना था रिकॉर्ड

 

Champions Trophy 2025 Rohit Sharma Fakhar Zaman India vs Pakistan IND vs PAK Virat Kohli
      
Advertisment