IND vs PAK: दुनियाभर के फैंस का इंतजार अब खत्म होने वाला है. रविवार (23 फरवरी) को भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पिछले मुकाबले में बांग्लादेश को हराया था. ऐसे में भारत पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल की ओर एक और कदम बढ़ाना चाहेगा. वहीं पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में पाकिस्तान के लिए ये मैच अहम होने वाला है, लेकिन दुबई में भारत को हराना पाकिस्तान के लिए आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि वनडे में टीम इंडिया ने यहां एक भी मैच नहीं गंवाया है.
दुबई में भारत-पाकिस्तान का वनडे रिकॉर्ड
भारत ने दुबई के मैदान पर अब तक 7 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें से 6 मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है, जबकि 1 मैच टाई हुआ है. वहीं, पाकिस्तान ने इस मैदान पर 22 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 8 मैच जीते हैं, जबकि 13 मैचों में हार का सामना किया है. वहीं 1 मैच बेनतीजा रहा है. आंकड़े बता रहे हैं कि दुबई स्टेडियम में टीम इंडिया का पलड़ा काफी भारी है.
भारत-पाकिस्तान वनडे हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और पाकिस्तान की वनडे में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 135 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से पाकिस्तान ने 73 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि भारत को 57 मैचों में जीत मिली है. अब देखना दिलचस्प होगा कि भारत अपने इस रिकॉर्ड को बरकरार रखता है या नहीं.
यह भी पढ़ें: Ben Duckett: बेन डकेट से पहले इस खिलाड़ी ने बनाया था चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, 2004 में बना था रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ सचिन तेंदुलकर के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा, सिर्फ 4 कदम हैं दूर
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इन 3 पारियों से शुभमन गिल ने जीता था फैंस का दिल, 200 से ज्यादा का रहा स्ट्राइक रेट