Ben Duckett: बेन डकेट से पहले इस खिलाड़ी ने बनाया था चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, 2004 में बना था रिकॉर्ड

Ben Duckett: चैपियंस ट्रॉफी 2025 का 5वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लाहौर में खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट ने इतिहास रच दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Ben Duckett

Ben Duckett: बेन डकेट से पहले इस खिलाड़ी ने बनाया था चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर (Social Media)

Ben Duckett: इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट ने इतिहास रच दिया है. दरअसल वो चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का चौथा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच लाहौर में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 351 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया है जो चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा टीम स्कोर है. इस दौरान बेन डकेट ने 165 रनों की शानदार पारी खेली और चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. 

Advertisment

बेन डकेट से पहले नाथन एस्टल ने बनाया था चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर

बेन डकेट ने इस मामले में न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी नाथन एस्टल को पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि बेन डकेट से पहले चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड नाथन एस्टल के नाम था. नाथन एस्टल ने साल 2004 में USA के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में नाबाद 145 रनों की पारी खेली थी. 

इस लिस्ट में जिम्बाब्वे के पूर्व खिलाड़ी एंड्रयू फ्लावर तीसरे नंबर पर हैं. एंड्रयू फ्लावर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2002 में भारत के खिलाफ 145 रन बनाए थे. वहीं भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. सौरभ गांगुली ने साल 2000 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 141 रनों की नाबाद पारी खेली थी. वहीं सचिन तेंदुलकर ने 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 141 रन बनाए थे.

बेन डकेट ने बनाए 165 रन

बने डकेट ने इस मैच में 143 गेंदों पर लगभग 116 की स्ट्राइक रेट से 165 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 17 चौके और 3 छक्के निकले. 

यह भी पढ़ें:  IND vs PAK: टीम इंडिया की मुश्किल बढ़ी, बुखार की वजह से पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में नहीं उतरेगा ये खिलाड़ी

यह भी पढ़ें:  IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ सचिन तेंदुलकर के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा, सिर्फ 4 कदम हैं दूर

Ben Duckett Champions Trophy 2025 Nathan Astle AUS vs ENG
      
Advertisment