IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ सचिन तेंदुलकर के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा, सिर्फ 4 कदम हैं दूर

IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 5वां मैच 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. इस मैच में रोहित शर्मा एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं.

IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 5वां मैच 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. इस मैच में रोहित शर्मा एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rohit Sharma odi records

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ सचिन तेंदुलकर के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा (Social Media)

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 5वां मैच 23 फरवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. इस मैच पर दुनियाभर की नजर होगी. वहीं टीम इंडिया पिछले चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में मिली हार का बदला पाकिस्तान के लेना चाहेगी. ऐसे में रोहित शर्मा का बल्ला चलना जरुरी होगा. वहीं रोहित के पास इस मुकाबले में सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ने का मौका होगा.

Advertisment

रोहित शर्मा 4 छक्के लगाते ही बनाएंगे रिकॉर्ड

रोहित शर्मा फॉर्म में वापसी कर चुके हैं इसका सबूत उन्होंने खुद ही दे दिया है. हाल में इंग्लैंड के खिलाफ शतक के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ रोहित ने अच्छी पारी खेली थी. बांग्लादेश के खिलाफ रोहित ने 36 गेंद पर 41 रन बनाए थे.

अब पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में रोहित शर्मा पर सबकी नजरें रहने वाली है. वहीं IND vs PAK  में रोहित 4 छक्के लगा देते हैं तो वो सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे और भारत की तरफ से वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

सचिन तेंदुलकर ने वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ  69 वनडे मैचों में 29 छक्के लगाए हैं. जबकि रोहित शर्मा अब तक 26 छक्के जड़ चुके हैं. रोहित वनडे में बतौर ओपनर अपने 9000 रन पूरे करने के आंकड़े से सिर्फ एक रन दूर हैं. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में वो ये आंकड़ा भी पार कर लेंगे.

पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा का रिकॉर्ड 

पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा का बल्ला खूब चलता है. 2007 से 2023 के बीच अबतक खेले 19 मैचों में रोहित ने 51.35 की औसत से 873 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 8 अर्धशतक शामिल है. उनका सर्वाधिक स्कोर 140 रन है. 

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: इन 3 पारियों से शुभमन गिल ने जीता था फैंस का दिल, 200 से ज्यादा का रहा स्ट्राइक रेट

यह भी पढ़ें:  AUS vs ENG: भारत को मिस कर रहा पाकिस्तान, लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बजा 'जन गण मन', देखें वायरल वीडियो

India vs Pakistan IND vs PAK Rohit Sharma Champions Trophy 2025
      
Advertisment