/newsnation/media/media_files/2025/02/22/kAl1NFGUeb3twe4FZUbS.jpg)
AUS vs ENG: भारत को मिस कर रहा पाकिस्तान, लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बजा 'जन गण मन', देखें वायरल वीडियो (Image-X)
AUS vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चौथा मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम मेंं ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. टॉस के बाद स्टेडियम में दोनों टीमों के राष्ट्रगान के समय एक अजीब घटना हुई. घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
लाहौर में बजा जन गण मन
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में टॉस के बाद जब ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम राष्ट्र गान के लिए पहुंची तो एक अजीब घटना घटी. ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रगान की जगह गद्दाफी स्टेडियम में भारत का राष्ट्रगान जन गण मन बजने लगा. स्टेडियम में मौजूद लोगों के लिए ये चौंकाने वाला था. सभी क्रिकेट फैंस भारतीय राष्ट्रगान को सुनकर चौंक गए और रोमांचित हो गए. हालांकि ये गलती से हुआ था और जल्द ही इसमें सुधार करते हुए ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रगान बजाया गया लेकिन तब तक इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
Pakistan by mistakenly played Indian National Anthem during England Vs Australia #ChampionsTrophy2025pic.twitter.com/31D7hA6i6n
— hrishikesh (@hrishidev22) February 22, 2025
भारत को मिस कर रहा पाकिस्तान
भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गई है. टीम इंडिया अपने सारे मैच दुबई में खेलेगी. भारतीय टीम के पाकिस्तान नहीं जाने से वहां के क्रिकेट फैंस काफी निराश हैं. पाकिस्तानी फैंस चाहते थे कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वहां जाए और वे रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या का आक्रामक खेल देखना चाहते थे लेकिन उनका ये सपना पूरा नहीं हुआ. भारतीय टीम के पाकिस्तान नहीं जाने से वहां के फैंस निराश हैं. कई वायरल वीडियोज में निराशा उनके चेहरे पर दिखी है. भारत का राष्ट्रगान जब बजा तब भी कई पाकिस्तानी मिसिंग इंडिया कहते सुने गए.
They played Indian National anthem instead of Australia's.
— Strike1andout (@Strike1AndOut) February 22, 2025
Pakistan is really missing India 😂😂😂😂#AUSvENG#ChampionsTrophy
सुरक्षा रही बड़ी वजह
भारतीय क्रिकेट टीम को सुरक्षा चिंताओं की वजह से भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी गई थी. इसी वजह से बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजा. आईसीसी के हस्तक्षेप के बाद भारतीय टीम अपने मैच दुबई में खेल रही है. अगर भारत पहुंचती है तो फाइनल भी दुबई में ही होगा.