AUS vs ENG: भारत को मिस कर रहा पाकिस्तान, लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बजा 'जन गण मन', देखें वायरल वीडियो

AUS vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चौथा मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है. टॉस के बाद राष्ट्रगान के समय भारत का राष्ट्रगान बजने लगा. घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
India national anthem Jan Gan man sung in Gaddafi Stadium Lahore ahead AUS vs ENG Champions trophy video

AUS vs ENG: भारत को मिस कर रहा पाकिस्तान, लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बजा 'जन गण मन', देखें वायरल वीडियो (Image-X)

AUS vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चौथा मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम मेंं ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. टॉस के बाद स्टेडियम में दोनों टीमों के राष्ट्रगान के समय एक अजीब घटना हुई. घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 

Advertisment

लाहौर में बजा जन गण मन

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में टॉस के बाद जब ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम राष्ट्र गान के लिए पहुंची तो एक अजीब घटना घटी. ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रगान की जगह गद्दाफी स्टेडियम में भारत का राष्ट्रगान जन गण मन बजने लगा. स्टेडियम में मौजूद लोगों के लिए ये चौंकाने वाला था. सभी क्रिकेट फैंस भारतीय राष्ट्रगान को सुनकर चौंक गए और रोमांचित हो गए. हालांकि ये गलती से हुआ था और जल्द ही इसमें सुधार करते हुए ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रगान बजाया गया लेकिन तब तक इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

भारत को मिस कर रहा पाकिस्तान

भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गई है. टीम इंडिया अपने सारे मैच दुबई में खेलेगी. भारतीय टीम के पाकिस्तान नहीं जाने से वहां के क्रिकेट फैंस काफी निराश हैं. पाकिस्तानी फैंस चाहते थे कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वहां जाए और वे रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या का आक्रामक खेल देखना चाहते थे लेकिन उनका ये सपना पूरा नहीं हुआ. भारतीय टीम के पाकिस्तान नहीं जाने से वहां के फैंस निराश हैं. कई वायरल वीडियोज में निराशा उनके चेहरे पर दिखी है. भारत का राष्ट्रगान जब बजा तब भी कई पाकिस्तानी मिसिंग इंडिया कहते सुने गए. 

सुरक्षा रही बड़ी वजह

भारतीय क्रिकेट टीम को सुरक्षा चिंताओं की वजह से भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी गई थी. इसी वजह से बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजा. आईसीसी के हस्तक्षेप के बाद भारतीय टीम अपने मैच दुबई में खेल रही है. अगर भारत पहुंचती है तो फाइनल भी दुबई में ही होगा. 

ये भी पढ़ें-  IND vs PAK: पाकिस्तान के लिए करो या मरो वाली स्थिति, जीत दिलाएगी भारत को सेमीफाइनल का टिकट, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

ये भी पढ़ें-  Rohit Sharma: विराट कोहली नहीं रोहित शर्मा पाकिस्तान को पहुंचा सकते हैं बड़ा नुकसान, पड़ोसियों के खिलाफ खतरनाक है हिटमैन का रिकॉर्ड

AUS vs ENG cricket news in hindi Champions Trophy 2025
      
Advertisment