IND vs PAK: पाकिस्तान के लिए करो या मरो वाली स्थिति, जीत दिलाएगी भारत को सेमीफाइनल का टिकट, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

IND vs PAK: 23 फरवरी 2025 को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच एक रोमांचक मैच खेला जाने वाला है. इसमें दोनों टीमों की प्लेइंग XI ऐसी हो सकती है.

IND vs PAK: 23 फरवरी 2025 को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच एक रोमांचक मैच खेला जाने वाला है. इसमें दोनों टीमों की प्लेइंग XI ऐसी हो सकती है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IND vs PAK India Pakistan possible playing XI head to head record Rohit Sharma Virat Kohli Mohammad Rizwan Babar Azam

IND vs PAK (Image-X)

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे रोमांचक मैच खेला जाना है. ये मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम है. भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया था. पाकिस्तान पर जीत के साथ ही टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं पाकिस्तान को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में टूर्नामेंट में बने रहने के लिए उसे भारत के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी. हार के साथ ही होस्ट पाकिस्तान इवेंट से बाहर हो जाएगा.

Advertisment

भारतीय टीम में हो सकता है ये बदलाव

बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में भारतीय टीम के गेंदबाजों और बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा था. इसलिए संभावना है कि पाकिस्तान के खिलाफ टीम उसी प्लेइंग XI के साथ उतरे. टीम में एक बदलाव हो सकता है. पिछले मैच में विकेट लेने में कामयाब नहीं रहे कुलदीप यादव की जगह वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है. 

भारत की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती/ कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी

पाकिस्तान टीम में हो सकता है ये बदलाव

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में पाकिस्तान की बल्लेबाजी और गेंदबाजी साधारण रही थी. इस वजह से टीम में 3 बदलाव दिख सकते हैं. ओपनर फखर जमां इंजरी की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह टीम में शामिल किए गए इमाम उल हक को मौका मिल सकता है और वे बाबर आजम के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं. सऊद शकील की जगह कामरान गुलाम को मौका मिल सकता है. तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को भी बाहर रखा जा सकता है. पिछले मैच में 10 ओवर में 83 रन लुटाने वाले रऊफ की जगह ऑलराउंडर फहीम अशरफ या तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन को मौका मिल सकता है. 

ये भी पढ़ें-  Virat Kohli: 'वो हर मैच में शतक नहीं लगा सकते', विराट कोहली की फॉर्म पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का बड़ा बयान

पाकिस्तान संभावित प्लेइंग XI

इमाम उल हक, बाबर आजम, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान(विकेटकीपर/कप्तान), आगा सलमान, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, अबरार अहमद

हेड टू हेड रिकॉर्ड 

भारत और पाकिस्तान के बीच अबतक 135 मैच खेले गए हैं. इसमें 73 मैचों में पाकिस्तान को जीत मिली है जबकि 57 मैच भारत जीता है.

ये भी पढ़ें-  Rohit Sharma: विराट कोहली नहीं रोहित शर्मा पाकिस्तान को पहुंचा सकते हैं बड़ा नुकसान, पड़ोसियों के खिलाफ खतरनाक है हिटमैन का रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें-  IND vs PAK: भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तानी दिग्गज ने रोहित शर्मा की दिल खोलकर की तारीफ, बताया-क्लास प्लेयर

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: 3 बल्लेबाज, जो आईपीएल 2025 के दौरान लीग में पूरे कर सकते हैं 5000 रन, 2 भारतीय तो 1 है विदेशी

 

IND vs PAK Virat Kohli cricket news in hindi Rohit Sharma Babar azam Champions Trophy 2025 Mohammad Rizwan India Pakistan head to head record India Pakistan possible playing XI
      
Advertisment