Rohit Sharma: विराट कोहली नहीं रोहित शर्मा पाकिस्तान को पहुंचा सकते हैं बड़ा नुकसान, पड़ोसियों के खिलाफ खतरनाक है हिटमैन का रिकॉर्ड

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में विपक्षी टीम के लिए खतरा बनते हुए सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं.

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में विपक्षी टीम के लिए खतरा बनते हुए सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Not Virat Kohli it is Rohit Sharma who can do real damage to Pakistan in IND vs PAK champions trophy clash see his stats

Rohit Sharma (Image-X)

Rohit Sharma: भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान एक दमदार मुकाबला खेला जाने वाला है. दुबई में होने वाले इस मैच से ही चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच बढ़ने की उम्मीद है. भारत ने अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट से जीता था जबकि पाकिस्तान को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रन से हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान जीत के लिए बेताब है और इसके लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों के खिलाफ रणनीति तैयार करने में जुटा है. इन खिलाड़ियों में पहला नाम विराट कोहली का है लेकिन पाकिस्तान को सबसे बड़ा नुकसान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहुंचा सकते हैं.

Advertisment

रोहित शर्मा बन सकते हैं बड़ा खतरा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से वाइट बॉल क्रिकेट में ऐसी बल्लेबाजी कर रहे हैं जिसकी तारीफ हर जगह हो रही है. रोहित पारी की तेज शुरुआत करते हैं और पहले पावर प्ले के दौरान ही भारत की स्थिति मजबूत कर देते हैं. पहले 10 ओवर में रोहित की बैटिंग की वजह से भारत विपक्षी टीम से काफी आगे हो जाता है. पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ जैसे गेंदबाज पिछले मैच में फॉर्म में नहीं दिखे थे. ऐसे में रोहित उनके लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं. रोहित अगर पावर प्ले खेल गए तो ये निश्चित है कि मैच पाकिस्तान के हाथ से निकल जाएगा.

पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा है रिकॉर्ड 

पाकिस्तान के खिलाफ रोहित का बल्ला विराट की तरह ही गरजता है. 2007 से 2023 के बीच अबतक खेले 19 मैचों में वे 51.35 की औसत से में 2 बार नाबाद रहते हुए 2 शतक और 8 अर्धशतक की मदद से उन्होंने 873 रन बना चुके हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 140 रन है.

विराट का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड

विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा रन बनाते हैं. इस वजह से वे पाकिस्तान के लिए बड़ा सिरदर्द बने रहते हैं और विपक्षी टीम हर मैच से पहले उनके लिए रणनीति बनाती है जिसमें उसे असफलता ही हाथ लगती है.   विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ 16 वनडे में 3 शतक और 2 अर्धशतक लगाते हुए 678 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 183 है.   

ये भी पढ़ें-   Virat Kohli: 'वो हर मैच में शतक नहीं लगा सकते', विराट कोहली की फॉर्म पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का बड़ा बयान

ये भी पढ़ें-   IND vs PAK: भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तानी दिग्गज ने रोहित शर्मा की दिल खोलकर की तारीफ, बताया-क्लास प्लेयर

ये भी पढ़ें-  IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया कर सकती है ये बड़ा बदलाव, प्लेइंग XI में इस खिलाड़ी की एंट्री से बढ़ेगी पड़ोसियों की मुश्किल

IND vs PAK Virat Kohli cricket news in hindi Rohit Sharma champions trophy
      
Advertisment