/newsnation/media/media_files/2025/02/22/VfZXhdjMC1h4m1CRsUQj.jpg)
Rohit Sharma (Image-X)
IND vs PAK: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा वाइट बॉल क्रिकेट में जिस तरह बैटिंग कर रहे हैं और टीम इंडिया को जिस तरह विस्फोटक शुरुआत देते हैं उसने पूरी दुनिया को उनका मुरीद बना लिया है. पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस और पूर्व क्रिकेटर भी रोहित शर्मा की तारीफ करते नहीं थकते हैं. 23 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भारत और पाकिस्तान का मैच होना है. इस मैच से पहले पाकिस्तानी दिग्गज ने रोहित की जमकर तारीफ की है.
'रोहित क्लास प्लेयर है'
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान तेज गेंदबाज के रुप में शुमार वसीम अकरम ने भारत-पाकिस्तान मैच से पहले रोहित की जमकर तारीफ की है. उन्होंने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा, 'रोहित शर्मा एक स्पेशल खिलाड़ी हैं और असाधारण हैं. उनकी बैटिंग बेहद सरल और आसान लगती है. वे अपने शॉट बिना किसी परेशानी के खेलते हैं. वो एक क्लास खिलाड़ी है.'
Wasim Akram said "Rohit Sharma is a special player, he is a very rare player. His Batting is so effortless and has that lazy Elegance - absolute class player". [Sports Central] pic.twitter.com/hqJOHjTwnV
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 22, 2025
फॉर्म में लौट चुके हैं रोहित
रोहित शर्मा न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पूरी तरह फ्लॉप रहे थे लेकिन जैसे ही वनडे फॉर्मेट में आए उनकी फॉर्म भी वापस आ गई. इंग्लैंड के खिलाफ हाल में संपन्न हुए वनडे सीरीज में शतक लगाकर उन्होंने फॉर्म में वापसी की थी. बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में भी रोहित ने 41 रन की पारी खेली थी.
पाकिस्तान के खिलाफ कैसा है रोहित का रिकॉर्ड?
रोहित शर्मा का पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में शानदार रिकॉर्ड है. 2007 से 2023 के बीच रोहित ने पड़ोसी देश के खिलाफ 19 मैच खेले हैं. 19 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 2 शतक और 8 अर्धशतक की मदद से उन्होंने 873 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 140 रन है. रोहित ने वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था जिसमें उन्होंने 63 गेंद पर 6 छक्के और 6 चौके लगाते हुए 86 रन की पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें-IPL 2025: 13 सीजन में 4,571 रन बना चुके दिग्गज के नाम एक भी शतक नहीं, क्या 18वें सीजन में पूरा होगा सपना?
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 3 बल्लेबाज, जो आईपीएल 2025 के दौरान लीग में पूरे कर सकते हैं 5000 रन, 2 भारतीय तो 1 है विदेशी