IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की बात की जाती है तो विराट कोहली, क्रिस गेल और जोस बटलर का नाम आता है. इन तीनों के नाम लीग में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है. विराट के नाम 8, जोस बटलर के नाम 7 और क्रिस गेल के नाम 6 शतक हैं. इसके अलावा गिल और राहुल के नाम भी 4-4 शतक हैं. कई और बल्लेबाज हैं, जिनके नाम लीग में शतक है, लेकिन साउथ अफ्रीका का एक दिग्गज बल्लेबाज बेहतर रिकॉर्ड के बावजूद लीग में शतक नहीं बना पाया है.
इस बल्लेबाज के नाम शतक नहीं
साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस का नाम आईपीएल के सफलतम बल्लेबाजों के रुप में शुमार किया जाता है. फाफ ने अपनी जोरदार बल्लेबाजी से सीएसके को चैंपियन भी बना चुके हैं. फाफ 2012 से लीग खेल रहे हैं. उनका रिकॉर्ड भी बेहतरीन रहा है लेकिन वे अबतक वे शतक नहीं लगा पाए हैं.
क्या IPL 2025 में पूरा होगा सपना?
40 साल के हो चुके फाफ अगले सीजन दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलेंगे. वे पारी की शुरुआत करते हैं. उनका खेलना और पारी की शुरुआत करना दोनों निश्चित है. ऐसे में देखना होगा कि आईपीएल 2025 में पिछले 13 साल से चला आ रहा उनका शतक का इंतजार समाप्त होता है या नहीं.
पूरे कर सकते हैं 5000 रन
2012 से लीग में खेल रहे साउथ अफ्रीका के इस दिग्गज ने 2024 तक 145 मैच की 138 पारी में 37 अर्धशतक लगाते हुए 4571 रन बनाए हैं. अगले सीजन 429 रन बनाते ही उनके 5000 रन पूरे हो जाएंगे. बता दें कि फाफ 2022 से लेकर 2024 तक आरसीबी कप्तान थे. ऑक्शन से पहले उन्हें आरसीबी ने रिटेन नहीं किया था जिसके बाद उन्हें डीसी ने 2 करोड़ की बेस प्राइस पर खरीदा.
ये भी पढ़ें- RCB vs MI: एल्सी पेरी की पारी पर हरमनप्रीत कौर की फिफ्टी पड़ी भारी, मुंबई ने आरसीबी को 4 विकेट से हराया
ये भी पढ़ें- IPL 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शतक लगाने वाला ये खिलाड़ी रोहित शर्मा के साथ MI के लिए करेगा ओपनिंग, नहीं खलेगी ईशान की कमी
ये भी पढ़ें- Shikhar Dhawan: शिखर धवन ने जिस मिस्ट्री गर्ल के साथ देखा IND vs BAN मैच, पता चल गया उसका नाम