IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया कर सकती है ये बड़ा बदलाव, प्लेइंग XI में इस खिलाड़ी की एंट्री से बढ़ेगी पड़ोसियों की मुश्किल

IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का अगला मुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान के साथ होने वाला है. इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI में एक बड़ा बदलाव दिख सकता है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IND vs PAK: Team India can give chance to Varun Chakaravarthy in place of Kuldeep Yadav against Pakistan in champions Trophy

Team India (Image-X)

IND vs PAK: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने सफर का आगाज जीत के साथ किया. 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. टीम इंडिया का अगला अहम मैच 23 फरवरी को पाकिस्तान के साथ दुबई में होना है. इस मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा और कोच गंभीर एक बड़ा बदलाव कर सकते हैं. ये फैसला पाकिस्तान की मुश्किल को बढ़ा सकता है.

Advertisment

इस खिलाड़ी की हो सकती है एंट्री 

पाकिस्तान के खिलाफ मैच भारत के लिए बेहद अहम है. इस मैच में जीत के साथ टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. इसलिए मैच जीतने के लिए कप्तान रोहित और कोच गंभीर एक बड़ा फैसला कर सकते हैं और प्लेइंग XI में वरुण चक्रवर्ती की एंंट्री हो सकती है. वरुण ने टी 20 में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर वनडे में जगह बनाई है.

जिस तरह का खेल उन्होंने टी 20 में दिखाया है अगर पाकिस्तान के खिलाफ उसे दोहराने में कामयाब रहे तो पाकिस्तान की मुश्किल बढ़नी तय हैं. पाकिस्तानी बल्लेबाजों को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में स्पिनर्स के खिलाफ संघर्ष करते देखा गया था. इस वजह से भी वरुण की प्लेइंग XI में एंट्री की संभावना बढ़ गई है. सुनील गावस्कर ने भी वरुण को मौका देने की मांग की है.

प्रदर्शन पर नजर

वरुण अबतक सिर्फ 1 वनडे मैच खेल सके हैं जिसमें 1 विकेट उन्होंने लिया है लेकिन 18 टी 20 मैचों में उनके नाम 33 विकेट हैं. इस दौरान 2 बार वे 5 विकेट ले चुके हैं. पाकिस्तान के खिलाफ अगर उन्हें मौका मिलता है तो टीम इंडिया मैनेजमेंट और फैंस ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद उनसे करेंगे.

इस दिग्गज का कट सकता है पत्ता

वरुण चक्रवर्ती को टीम इंडिया प्लेइंग XI में जगह मिलने की स्थिति में कुलदीप यादव को बाहर बैठना पड़ सकता है. कुलदीप ने इंजरी के बाद इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी की थी लेकिन साधारण रहे थे. बांग्लादेश के खिलाफ वे किफायती रहे थे और 10 ओवर में सिर्फ 43  रन दिए थे लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिला था. ऐसे में उन्हें बाहर होना पड़ सकता है. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: 13 सीजन में 4,571 रन बना चुके दिग्गज के नाम एक भी शतक नहीं, क्या 18वें सीजन में पूरा होगा सपना?

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: 3 बल्लेबाज, जो आईपीएल 2025 के दौरान लीग में पूरे कर सकते हैं 5000 रन, 2 भारतीय तो 1 है विदेशी

ये भी पढ़ें-  RCB vs MI: एल्सी पेरी की पारी पर हरमनप्रीत कौर की फिफ्टी पड़ी भारी, मुंबई ने आरसीबी को 4 विकेट से हराया

Kuldeep Yadav cricket news in hindi India vs Pakistan champions trophy IND vs PAK Varun Chakaravarthy
      
Advertisment