IPL 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ठीक बाद इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज होगा. आईपीएल 2025 से पहले कई स्टार खिलाड़ी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं, जिसमें गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल भी शामिल हैं. गिल का बल्ला इन दिनों खूब चल रहा है. Champions Trophy 2025 के पहले ही मैच बांग्लादेश के खिलाफ शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ दिया था. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी गिल ने शतक लगाया था. अब IPL 2025 में भी शुभमन गिल एक बार फिर गुजरात टाइटंस के लिए धमाल मचाते नजर आ सकते हैं.
शुभमन गिल का आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
आईपीएल में शुभमन गिल का प्रदर्शन शानदार रहा है. गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए उन्होंने आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने और ऑरेंज कैप को अपने नाम किया था. चलिए गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए शुभमन गिल के बेस्ट पारी के बारे में बताते हैं.
GT vs MI मैच में शुभमन गिल ने खेली थी 129 रनों की पारी
आईपीएल 2023 का क्वालीफायर-2 का मुकाबला अहमदाबाद के मुंबई इंडियंस और शुभमन गिल के बीच खेला गया था. इस मैच में गिल ने अपने आईपीएल करियर की सबसे बेस्ट पारी खेली थी. उन्होंने महज 60 गेंदों पर 129 रन जड़ दिए थे.
RCB vs GT मैच में गिल ने बनाए थे 104 रन
इसी सीजन IPL 2023 में ही शुभमन गिल ने RCB के खिलाफ शानदार शतक लगाया था. उन्होंने 52 गेंदों पर 200 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 104 रनों की पारी खेली थी.
GT vs DC मैच में बनाए थे 84 रन
IPL 2022 में गुजरात टाइटंस के पहले ही सीजन में शुभमन गिल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक शानदार पारी खेली थी. उन्होंने 46 गेंद पर 84 रन जड़ दिए थे. अब शुभमन दिल जिस फॉर्म में नजर आ रहे हैं वो IPL 2025 में ऑरेंज कैप को अपने नाम कर सकते हैं. अब देखने वाली बात होगी कि आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए कप्तानी करते हुए Shubman Gill का बल्ले से प्रदर्शन कैसा रहता है.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: विराट कोहली नहीं रोहित शर्मा पाकिस्तान को पहुंचा सकते हैं बड़ा नुकसान, पड़ोसियों के खिलाफ खतरनाक है हिटमैन का रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें: AUS vs ENG: भारत को मिस कर रहा पाकिस्तान, लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बजा 'जन गण मन', देखें वायरल वीडियो