IND vs PAK: टीम इंडिया की मुश्किल बढ़ी, बुखार की वजह से पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में नहीं उतरेगा ये खिलाड़ी

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले से पहले इस भारतीय खिलाड़ी को बुखार हो गया है. इस वजह से उसका मैच में खेलना मुश्किल लग रहा है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Rishabh Pant ruled out of IND vs PAK due to fever Shubman Gill confirms

IND vs PAK: टीम इंडिया की मुश्किल बढ़ी, बुखार की वजह से पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में नहीं उतरेगा ये खिलाड़ी (Image-X)

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे रोमांचक मुकाबला 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच के लिए दोनों ही टीमें जमकर अभ्यास कर रही हैं और एक दूसरे के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए रणनीति बना रही है. मैच से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. एक स्टार क्रिकेटर पाकिस्तान वाले मैच से बाहर हो गया है.

Advertisment

इस स्टार क्रिकेटर को हुआ बुखार  

पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया शनिवार को दुबई स्थिति आईसीसी अकेडमी में अभ्यास के लिए पहुंची थी. अभ्यास सत्र में सभी खिलाड़ी दिखे लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत नजर नहीं आए. शाम को शुभमन गिल ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि पंत बुखार से जूझ रहे हैं और इसी वजह से अभ्यास के लिए नहीं पहुंचे. 

पाकिस्तान के खिलाफ खेलना मुश्किल

बुखार की वजह से ऋषभ पंत का पाकिस्तान का खिलाफ खेलना मुश्किल हो गया है. हालांकि वैसे भी पंत के लिए प्लेइंग XI में जगह मुश्किल हो गई है. हेड कोच गौतम गंभीर विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में पहले ही केएल राहुल को पहली प्राथमिकता बता चुके हैं. राहुल ही बांग्लादेश के खिलाफ भी खेले थे और पंत बाहर बैठे थे. 

भारत की प्लेइंग XI में सिर्फ 1 बदलाव की संभावना

भारत ने पिछले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया था. मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में टीम इंडिया बीस रही थी. इसलिए पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. अगर एक बदलाव होगा तो वो ये हो सकता है कि वरुण चक्रवर्ती की प्लेइंग XI में एंट्री हो सकती है. उन्हें कुलदीप यादव की जगह मौका दिया जा सकता है. कुलदीप पिछले मैच में विकेट लेने में सफल नहीं रहे थे. इस वजह से उन्हें बाहर किया जा सकता है. कुलदीप इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी प्रभावी नहीं रहे थे.

ये भी पढ़ें-   AUS vs ENG: इंग्लैंड ने तोड़ा न्यूजीलैंड का 21 साल पुराना महारिकॉर्ड, बना दिया चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर

ये भी पढ़ें-   Shoaib Akhtar: दुबई में इस भारतीय युवा क्रिकेटर से मिलकर गदगद हुए शोएब अख्तर, कहा- भविष्य इसका है, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-  IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ सचिन तेंदुलकर के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा, सिर्फ 4 कदम हैं दूर

Shubman Gill cricket news in hindi Indian Cricket team IND vs PAK Rishabh Pant Team India
      
Advertisment