Shoaib Akhtar: भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का महामुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जाना है. इस मैच को लेकर रोमांच बढ़ने लगा है. भारतीय टीम तो पहले से ही दुबई में मौजूद है. पाकिस्तान भी पहुंच चुकी है लेकिन सबसे ज्यादा रोमांच उनके दिल में है जिन्हें मैच देखना है. दोनों देशों के पूर्व खिलाड़ी और वे खिलाड़ी जो स्कवॉड का हिस्सा नहीं है वो दुबई पहुंच रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी इस समय दुबई में हैं और वहां उन्होंने एक भारतीय युवा खिलाड़ी से मिले हैं और जमकर तारीफ की है.
इस युवा खिलाड़ी से मिले शोएब
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए शोएब अख्तर दुबई में मौजूद हैं. भारतीय टीम के युवा विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा भी दुबई में है. ये दोनों एक ही होटल में रुके हैं और इस वजह से दोनों की मुलाकात हो गई. शोएब अभिषेक से मिलकर काफी खुश नजर आए और उनकी जमकर तारीफ की. शोएब ने अभिषेक को भविष्य की शुभकामनाएं दी और कहा कि वे आने वाले समय में काफी आश्चर्यजनक कारनामा करने वाले हैं.
शतक ने सबको बनाया मुरीद
अभिषेक शर्मा फिलहाल भारत की टी 20 स्कवॉड का हिस्सा हैं. वे इस फॉर्मेट में 2 शतक लगा चुके हैं. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ संपन्न टी 20 सीरीज में उन्होंने 54 गेंद पर 135 रन की पारी खेली थी. टी 20 में भारत की तरफ से ये सबसे बड़ी पारी है. इस पारी ने क्रिकेट को चाहने वाले दुनियाभर के लोगों को अभिषेक का मुरीद बना दिया.
इस दिग्गज के हैं शिष्य
अभिषेक शर्मा की बैटिंग में उनके गुरु की झलक स्पष्ट दिखाई देती है. अभिषेक भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के शिष्य हैं. युवराज का अभिषेक के करियर को संवारने में बड़ा योगदान रहा है. इस बात को अभिषेक स्वीकार भी करते हैं.
ये भी पढ़ें- IND vs PAK: भारत बनाम पाकिस्तान मैच में बारिश बनेगी विलेन? जानें 23 फरवरी को कैसा रहेगा दुबई के मौसम का मिजाज
यह भी पढ़ें: AUS vs ENG: भारत को मिस कर रहा पाकिस्तान, लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बजा 'जन गण मन', देखें वायरल वीडियो
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: विराट कोहली नहीं रोहित शर्मा पाकिस्तान को पहुंचा सकते हैं बड़ा नुकसान, पड़ोसियों के खिलाफ खतरनाक है हिटमैन का रिकॉर्ड