IND vs PAK: भारत बनाम पाकिस्तान मैच में बारिश बनेगी विलेन? जानें 23 फरवरी को कैसा रहेगा दुबई के मौसम का मिजाज

IND vs PAK Weather Report: भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. चलिए जानते हैं कि इस मैच के दौरान दुबई के मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs PAK Weather Report

IND vs PAK: भारत बनाम पाकिस्तान मैच में बारिश बनेगी विलेन? (Social Media)

IND vs PAK Weather Report: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 5वां मुकाबला 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. टीम इंडिया ने पिछले मुकाबले में बांग्लादेश को हराया था. ऐसे में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल की ओर एक और कदम बढ़ाना चाहेगी. वहीं पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में वो वापसी करना चाहेगी. चलिए जानते हैं कि IND vs PAK मैच में कही बारिश खलल तो नहीं डालेगी.

Advertisment

IND vs PAK मैच के दौरान ऐसा रहेगा दुबई का मौसम 

भारत और पाकिस्तान का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा. वहीं आधा घंटा पहले यानी 2 बजे मैच के लिए टॉस होगा. एक्यूवेदर के मुताबिक IND vs PAK मैच के दौरान 23 फरवरी को दुबई में बारिश की कोई भी संभावना नहीं है. दुबई में इस दिन अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तक रहने की उम्मीद है. ऐसे में भारत बनाम पाकिस्तान का मैच फैंस बिना किसी रुकावट के देख सकते हैं.

कैसा रहेगा दुबई की पिच का मिजाज?

दुबई की पिच की बात करें तो यहां स्पिननों को काफी मदद मिलती है. हालांकि नई गेंद से तेज गेंदबाज अच्छी शुरुआत कर सकते हैं, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ाएगा स्पिनर बल्लेबाजों पर भावी होते जाएंगे. इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी. दुबई के इस पिच पर अब तक 59 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 35 मैचों में रेज करने वाली टीम ने जीत हासिल की है.

दुबई में कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन?

भारत ने दुबई के मैदान पर अब तक 7 वनडे मैच खेला है. जिसमें से 6 मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है, जबकि 1 मैच टाई हुआ है. वहीं पाकिस्तान ने इस मैदान पर 22 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 8 मैच जीते हैं, जबकि 13 मैचों में हार का सामना किया है. वहीं 1 मैच बेनतीजा रहा है. देखा जाए तो यहां टीम इंडिया का पलड़ा भारी है.

यह भी पढ़ें:  AUS vs ENG: भारत को मिस कर रहा पाकिस्तान, लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बजा 'जन गण मन', देखें वायरल वीडियो

यह भी पढ़ें:  Rohit Sharma: विराट कोहली नहीं रोहित शर्मा पाकिस्तान को पहुंचा सकते हैं बड़ा नुकसान, पड़ोसियों के खिलाफ खतरनाक है हिटमैन का रिकॉर्ड

IND vs PAK Pitch Report Champions Trophy 2025 India vs Pakistan IND vs PAK ind vs pak weather report
      
Advertisment