Rohit Sharma: विराट कोहली के साथ रोहित ने इन 3 खिलाड़ियों की तारीफ की, इसमें श्रेयस और गिल का नाम नहीं

Rohit Sharma: पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने इन 3 खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है. ये तीन खिलाड़ी विराट कोहली के अतिरिक्त हैं और श्रेयस, गिल नहीं हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Rohit Sharma praised Kuldeep Yadav Axar Patel and Ravindra Jadeja for their brilliant bowling after victory in IND vs PAK

Rohit Sharma: विराट कोहली के साथ रोहित ने इन 3 खिलाड़ियों की तारीफ की, इसमें श्रेयस और गिल का नाम नहीं (Image-X)

Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे बड़ा माना जा रहा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला समाप्त हो गया है. उम्मीद के मुताबिक भारत ने इस मैच में एकतरफा जीत दर्ज की और 6 विकेट से पाकिस्तान को हराया. इस जीत में दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के 51वें वनडे शतक की अहम भूमिका रही. मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने विराट की तारीफ तो की ही 3 और भी खिलाड़ियों की तारीफ की.

Advertisment

रोहित ने इन 3 खिलाड़ियों की तारीफ की

रोहित शर्मा ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान विराट कोहली जमकर तारीफ की. इसके अलावा उन्होंने तीन अन्य खिलाड़ियों की तारीफ की. इसमें शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर का नाम नहीं है. रोहित ने अक्षर, कुलदीप और जडेजा की तारीफ की. रोहित ने कहा, 'पाकिस्तान की पारी के बीच के ओवरों में कुलदीप, जडेजा और अक्षर ने शानदार गेंदबाजी की. शकील और रिजवान की साझेदारी को तोड़ने और पाकिस्तान को 241 पर रोकने में इनकी अहम भूमिका रही. बड़े स्टेज पर इन्होंने अपनी भूमिका बखूबी निभाई.'

विराट के बारे में क्या कहा?

रोहित शर्मा ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, 'विराट कोहली का शतक हमारे लिए आश्चर्य नहीं था. हमें उनके बारे में पता है. हम लंबे समय से वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं और साथ में हमने उन्हें अनेकों बार ऐसा करते देखा है. इसलिए हमें उन पर विश्वास था कि वे ऐसा करेंगे.'

मैच पर नजर 

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 49.4 ओवर में 241 रन बनाए थे. सऊद शकील ने 62 रन बनाए थे वहीं रिजवान ने 46 रन की पारी खेली थी. भारत के लिए कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की. और सर्वाधिक 3 विकेट लिए थे. हार्दिक पांड्या ने 2 जबकि हर्षित राणा, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिले. भारत ने 42.3 गेंद में 4 विकेट पर 244 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीता. कोहली ने नाबाद 100 रन बनाए. इसके अलावा रोहित ने 20, गिल ने 46 और श्रेयस ने 56 रन की पारी खेली. 

ये भी पढ़ें-  Virat Kohli: 'किंग एक ही होता है, बाकी सब प्रजा होती है', विराट के शतक के बाद दिग्गज क्रिकेटर का बयान

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: 'वो दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं', शतक लगाने के बाद विराट कोहली ने इस बैट्समैन को बताया बेस्ट

ये भी पढ़ें-  IND vs PAK: Virat Kohli का चैंपियंस ट्रॉफी में आया पहला शतक, भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

axar patel Kuldeep Yadav cricket news in hindi Rohit Sharma champions trophy Ravindra Jadeja
      
Advertisment