logo-image

ENGvsWI : इंग्लैंड ने 30 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया, तीन अतिरिक्‍त कोच भी होंगे

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने वेस्टइंडीज के साथ आठ जुलाई से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले बुधवार को अपनी 30 सदस्यीय अभ्यास टीम की घोषणा की है. ये टीम 23 जून से एजेस बाउल में ट्रेनिंग कैम्प में हिस्सा लेगी.

Updated on: 18 Jun 2020, 09:06 AM

New Delhi:

England Vs West Indies : इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) (ECB) ने वेस्टइंडीज के साथ आठ जुलाई से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज (Test Series) से पहले बुधवार को अपनी 30 सदस्यीय अभ्यास टीम की घोषणा की है. ये टीम 23 जून से एजेस बाउल में ट्रेनिंग कैम्प में हिस्सा लेगी. यह टीम बंद दरवाजों के बीच अपनी तैयारी करेगी और फिर उसके बाद वह एक जुलाई से तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी. ईसीबी ने साथ ही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए कोचिंग टीम का भी ऐलान किया है. पूर्व क्रिकेटर ग्राहम थोर्प टीम के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड को सपोर्ट करेंगे. ग्राहम थोर्प बल्लेबाजी विशेषज्ञ और सहायक कोच के रूप में टीम के साथ जुड़ेंगे. 

यह भी पढ़ें ः पाकिस्‍तान ने ICC चेयरमैन पद की उम्‍मीदवारी से पीछे खींचे हाथ, जानिए क्‍या बोले अहसान मनि

इंग्लैंड को आठ जुलाई से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की मेजबानी करनी है. कोरोना वायरस के कारण मैच बिना दर्शकों के ही खेले जाएंगे. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला मैच हेम्पशायर के एजेस बाउल पर खेला जाएगा, जबकि दूसरा और तीसरा मैच ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें ः CSK के डॉक्‍टर को टीम ने किया निलंबित, जानिए ट्विटर पर क्‍या किया था कमेंट

इंग्लैंड ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 30 सदस्यीय टीम की तैयारी में मदद के लिए तीन काउंटी कोचों को टीम के साथ जोड़ा है. ग्लेन चैपल, रिचर्ड डॉसन और मैथ्यू वॉकर को टीम के साथ जोड़ा गया है जो लंकाशर, ग्लोसेसटरशर और केंट के मुख्य कोच हैं. ये तीनों मंगलवार से साउथम्पटन कि एजियास बाउल में टीम से जुड़ेंगे. खिलाड़ी और कोच मैदान और इसके साथ जुड़े होटल में आठ जुलाई को शुरू होने वाले पहले टेस्ट तक जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण में रहेंगे, तैयारी और ट्रेनिंग करेंगे. इस बीच कोरोना वायरस महामारी के कारण खिलाड़ियों का नियमित परीक्षण होगा. एक जुलाई से तीन दिवसीय अभ्यास मैच होगा जिसके बाद पहले टेस्ट की टीम की घोषणा की जाएगी. दूसरा और तीसरा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड पर खेला जाएगा जहां वेस्टइंडीज की टीम तैयारी कर रही है.

यह भी पढ़ें ः अब पाकिस्‍तान ने भी माना, इस साल T20 विश्‍व कप हो पाना संभव नहीं

ट्रेनिंग करने वाले समूह में मोईन अली भी शामिल हैं जो पिछले साल अगस्त में दूसरे एशेज टेस्ट के बाद से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेले हैं. आठ नए खिलाड़ी भी ट्रेनिंग समूह का हिस्सा हैं जिसमें से साकिब महमूद, लुईस ग्रेगरी और मैट पार्किंसन सीमित ओवरों के क्रिकेट में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण कर चुके हैं. इंग्लैंड ने कहा कि सहायक कोच पॉल कोलिंगवुड एकदिवसीय टीम का प्रभार संभालेंगे. टीम के तीन मैचों की श्रृंखला के लिए आयरलैंड की मेजबानी की उम्मीद है. इंग्लैंड को पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के खिलाफ भी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं लेकिन अब तक मैचों के कार्यक्रम की पुष्टि नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 पर BCCI अध्‍यक्ष सौरव गांगुली ने जो कहा उससे उत्‍साहित, जानिए किसने कही ये बात

इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है: मोईन अली, जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, जोनाथन बेयरस्टो, डोमीनिक बेस, जेम्स ब्रेसी, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉली, सैम कुरेन, जो डेनली, बेन फोक्स, लुईस ग्रेगरी, कीटोन जेनिंग्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, साकिब महमूद, क्रेग ओवरटन, जेमी ओवरटन, मैथ्यू पार्किंसन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, डोम सिबले, बेन स्टोक्स, ऑली स्टोन, अमर विर्डी, क्रिस वोक्स और मार्क वुड

(एजेंसी इनपुट)