Yashasvi Jaiswal: इन 2 वजहों के चलते यशस्वी ने छोड़ा पुरानी टीम का साथ, अगले सीजन को ध्यान में रखकर उठाया ये कदम

Yashasvi Jaiswal: आईपीएल 2025 के बीच यशस्वी जायसवाल ने बड़ा फैसला लिया. युवा बल्लेबाज ने अपनी पुरानी टीम छोड़ दी. इसके पीछे दो वजहों का खुलासा हुआ है.

Yashasvi Jaiswal: आईपीएल 2025 के बीच यशस्वी जायसवाल ने बड़ा फैसला लिया. युवा बल्लेबाज ने अपनी पुरानी टीम छोड़ दी. इसके पीछे दो वजहों का खुलासा हुआ है.

author-image
Raj Kiran
एडिट
New Update
Due to these two reasons Yashasvi Jaiswal left mumbai as he will play for goa in the next season

इन 2 वजहों के चलते यशस्वी ने छोड़ा मुंबई का साथ, अगले सीजन को ध्यान में रखकर उठाया ये कदम Photograph: (X)

Yashasvi Jaiswal: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले यशस्वी जायसवाल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल 23 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने करियर को लेकर एक चौंकाने वाला निर्णय लिया है. इसके तहत यशस्वी ने अपनी डोमेस्टिक टीम मुंबई का साथ छोड़ दिया है. बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अगले सीजन से किसी और टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आने वाले हैं. 

Advertisment

यशस्वी ने छोड़ा मुंबई का साथ

यशस्वी जायसवाल के क्रिकेट करियर में बड़ा बदलाव आने वाला है. अगले डोमेस्टिक सीजन में वह मुंबई की जर्सी में नहीं नजर आएंगे. जायसवाल ने इस टीम को छोड़ने का फैसला कर लिया है. उन्होंने साल 2019 में मुंबई की तरफ से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना पर्दापण किया था. वहीं अब करीब सात साल तक इस टीम का प्रतिनिधित्व करने के बाद यशस्वी जायसवाल मुंबई को अलविदा कर रहे हैं. 

इस टीम की ओर से खेलेंगे

मंगलवाल 1 अप्रैल को यशस्वी जायसवाल ने मुंबई क्रिकेट असोसिएशन को एक ईमेल किया. इसमें उन्होंने एनओसी की मांग की. युवा क्रिकेटर ने अपनी स्टेट टीम बदलने का फैसला कर लिया है. वो अब मुंबई के बजाय गोवा की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे.

यशस्वी ने एनओसी के तहत अपनी स्टेट टीम मुंबई से गोवा शिफ्ट करने की गुजारिश की. रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले डोमेस्टिक सीजन में वह गोवा की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं.

इन वजहों से लिया फैसला

यशस्वी जायसवाल के मुंबई छोड़ने के पीछे दो वजहें सामने आ रही हैं. उन्होंने एनओसी में व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है. वहीं एक अन्य वजह कप्तानी बताई जा रही है. भारत के उभरते सितारे डोमेस्टिक क्रिकेट में कैप्टेंसी की इच्छा रखते हैं. मुंबई के लिए इस खिलाड़ी ने 36 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले. इस दौरान उनके बल्ले से 3712 रन निकले. जिसमें 13 शतक व 12 अर्धशतक शामिल है. उनका सर्वोच्च स्कोर 265 है. 

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 2017 में पहली बार अलग-अलग टीमों के लिए खेले थे कोहली-सिराज, RCB vs GT मैच में दोहराएंगे इतिहास

ये भी पढ़ें: IPL 2025: बीसीसीआई ने एक और खिलाड़ी पर लिया एक्शन, हर्षित राणा की तरह इस खिलाड़ी को भी सेलिब्रेशन पड़ा महंगा

ये भी पढ़ें: RCB vs GT: गुजरात के खिलाफ आरसीबी के ये दो खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू, एक ने टी20 में ठोके हैं 4 शतक

ये भी पढ़ें: NZ vs PAK: पाकिस्तान का एक और शर्मनाक प्रदर्शन, 9 ओवर पहले ही ऑलआउट, न्यूजीलैंड के हाथों मिली करारी शिकस्त

IPL 2025 ipl Yashasvi Jaiswal Mumbai Ranji Team
      
Advertisment