Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया. ये मैच साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच था. न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका पर 50 रन से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बना ली जहां 9 मार्च को दुबई में उसका मुकाबला भारत से होगा. साउथ अफ्रीका-न्यूजीलैंड (SA vs NZ) मैच में डेविड मिलर ने शतक लगाया. उनकी टीम तो जीत नहीं सकी लेकिन शतकीय पारी से एक बड़ा रिकॉर्ड उनके नाम हो गया.
डेविड मिलर ने लगाया सबसे तेज शतक
न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए सेमीफाइनल में डेविड मिलर छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे. वे 67 गेंद पर 100 रन बनाकर नाबाद रहे. चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का ये सबसे तेज शतक है. मिलर ने अपनी पारी में 10 चौके और 4 छक्के लगाए. उनकी बल्लेबाजी को देख ऐसा लग रहा था कि काश अगर वे थोड़ा और उपर आए होते तो मैच साउथ अफ्रीका की झोली में डाल सकते थे. 46 गेंद में अर्धशतक लगाने वाले मिलर ने आखिरी 50 रन महज 21 गेंद में बनाए थे.
चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास के 5 सबसे तेज शतक
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025- डेविड मिलर (साउथ अफ्रीका), न्यूजीलैंड के खिलाफ ने 67 गेंद में
- चैंपियंस ट्रॉफी 2002- वीरेंद्र सहवाग (भारत), इंग्लैंड के खिलाफ 77 गेंद में
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025- जोश इंग्लिश (ऑस्ट्रेलिया), इंग्लैंड के खिलाफ 77 गेंद में
- चैंपियंस ट्रॉफी 2013- शिखर धवन (भारत), साउथ अफ्रीका के खिलाफ 80 गेंद में
- चैंपियंस ट्रॉफी 2009- तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका), साउथ अफ्रीका के खिलाफ 87 गेंद में
SA vs NZ: ऐसा रहा मैच
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 362 रन बनाए थे. रचिन रवींद्र ने 108 और केन विलियमसन ने 102 रन बनाए. डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने 49-49 रन बनाए. साउथ अफ्रीका ने डेविड मिलर के नाबाद 100, बवूमा के 56 और रेसी वानडर डुसेन के 69 रन के दम पर 50 ओवर में 312 रन बनाए और मैच 50 रन से गंवा दिया.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: 'हम दोनों गलत समय पर आउट हो गए', SA vs NZ मैच में हार के बेहद निराश नजर आए टेंबा बवूमा
ये भी पढ़ें- Team India: टीम इंडिया के लिए 7 खिलाड़ी खेल चुके हैं 300 वनडे, सिर्फ 1 रहा दुर्भाग्यशाली, कभी नहीं मिली कप्तानी
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: न्यूजीलैंड ने बना दिया बड़ा रिकॉर्ड, चैंपियंस ट्रॉफी में कोई टीम नहीं कर सकी है ऐसा
ये भी पढ़ें- SA vs NZ: रचिन रवींद्र के सेमीफाइनल में लगाए शतक पर युवराज सिंह की बधाई चर्चा में, युवा खिलाड़ी से की ये खास मांग