कोविड 19 (Covid) के कारण काफी सारी क्रिकेट सीरीज को रद्द या फिर स्थगित कर दिया गया है. कोविड के बीच इंग्लैंड (England) और वेस्ट इंडीज की टेस्ट सीरीज हुई थी जिसके बाद इंग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत दर्ज की. फिलहाल, इंग्लैंड इस वक्त पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहा है जबकि इसके बाद वनडे और फिर ऑस्ट्रेलिया के साथ उसे सीरीज में शिरकत करनी है. इस बीच भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि श्रीलांक क्रिकेट ने बीसीसीआई को कुछ संकेत दिए जिससे लग रहा है कि भारत (Team India) और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज की मेजबानी श्रीलंका कर सकता है.
ये भी पढ़ें: चेन्नई पहुंचे धोनी, ट्विटर पर आया फैंस की प्रतिक्रियाओं का सैलाब
श्रीलंका क्रिकेट ने कहा कि अगर कोविड-19 के कारण स्थिति अच्छी नहीं होती है तो वह अगले साल की शुरुआत में इंग्लैंड के भारत दौरे की मेजबानी कर सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड की भारत के साथ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज पर संकट है क्योंकि मेजबान भारत में कोविड-19 के कारण स्थिति अच्छी नहीं है और इसलिए श्रीलंका क्रिकेट मेजबानी के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेट में युवराज सिंह की हो सकती है वापसी
बता दें कि ये क्यों श्रीलंका ने इस सीरीज की मेजबानी के लिए दिलचस्पी दिखाई है. दरअसल, इंग्लैंड को अगले साल जनवरी में श्रीलंका आना है क्योंकि उसे अपनी अधूरी टेस्ट सीरीज पूरी करनी है जो इसी साल मार्च में स्थगित कर दी गई थी. इसलिए संभावना है कि इंग्लैंड श्रीलंका के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज को खत्म करने के बाद टीम इंडिया के साथ होने वाली सीरीज के लिए रुक सकता है. ऐसा बताया जा रहा है कि श्रीलंका ने इंग्लैंड को ये सुझाव दिया है कि वो उनके साथ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद भारत के साथ लंका में रुक कर टेस्ट सीरीज का आगाज कर सकता है.
ये भी पढ़ें: धोनी एंड कंपनी का चेन्नई में हुआ धमाकेदार स्वागत, भारी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट से बाहर निकले माही
कुछ वक्त पहले बीसीसीआई द्वारा एक बयान जारी हुआ था जिसमें बताया गया था कि इस साल सितंबर में होने वाली इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज को अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. भारत इंग्लैंड के साथ 3 टी-20 और 3 वनडे खेलने वाला था. जिसके बाद जनवरी में टेस्ट सीरीज होने वाली थी.
ये भी पढ़ें: 7 साल की बच्ची ने लगाया धोनी का हेलीकॉप्टर शॉट, देखें वीडियो
देशभर में कोविड 10 का असर काफी बढ़ रहा है, दिन प्रति दिन इसके केस बढ़ते जा रहे हैं. 29 मार्च से होने वाले आईपीएल को भी टाल दिया गया था. जिसके बाद बीसीसीआई द्वारा फैसला लिया गया कि इंडियन प्रीमियर लीग इस बार 19 सितंबर से 10 नंवबर तक यूएई में होगी. खैर, बीसीसीआई की तरफ से अभी तक श्रीलंका क्रिकेट को इंग्लैंड और भारत की सीरीज पर कोई जवाब नहीं दिया गया है. उम्मीद है कि इस सीरीज पर जल्द सहमति बन जाएगी.
(इनपुट एजेंसी)
Source : Sports Desk