/newsnation/media/media_files/2025/03/19/r44zmYvKsakRSB7g5KbT.jpg)
Peter Siddle: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की क्रिकेट के सभी फॉर्मैट से हुई विदाई, खाते में 1200 से भी अधिक विकेट है दर्ज Photograph: (X)
Peter Siddle: पिछले दिनों शेफील्ड शील्ड के तहत विक्टोरिया बनाम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया मैच समाप्त हुआ. विक्टोरिया ने 34 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया. हालांकि यह मैच पीटर सिडल के प्रथम श्रेणी करियर का आखिरी मैच बना. विक्टोरिया के दिग्गज ने क्रिकेट के सभी फॉर्मैट से संन्यास की घोषणा कर दी. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पेसर के नाम प्रोफेशनल क्रिकेट में करीब 1300 विकेट दर्ज है.
आखिरी विकेट लेकर टीम को दिलाई जीत
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को विक्टोरिया के खिलाफ जीत के लिए दूसरी पारी में 381 रन बनाने थे. आखिरी में समीकरण ये था कि उन्हें 18 गेंदों पर 35 रनों की दरकार थी. दूसरी तरफ विक्टोरिया जीत से महज एक विकेट दूर थी. वहीं मैच में केवल 3 ही ओवरों का खेल शेष था. कैप्टन विल सदरलैंड ने पीटर सिडल के हाथों में गेंद थमाई. दाएं हाथ के पेसर ने दूसरी ही बॉल पर रोशिसियोली को पवेलियन भेज दिया. विक्टोरिया को 34 रनों से जीत मिली. वहीं सिडल का ये फर्स्ट क्लास में विकेट नंबर-792 बना.
शानदार रहा है पीटर सिडल का करियर
साल 2005 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू करने वाले पीटर सिडल के नाम 231 मैचों की 423 पारियों में 792 विकेट दर्ज है. इस दौरान उन्होंने 27 दफा पांच या इससे अधिक विकेट अपनी झोली में डाले. इसके अलावा लिस्ट-ए में भी इस पेसर ने 111 विकेट हासिल किए हैं. वहीं टी20 में सिडल 153 विकेट चटकाने में सफल रहे. 40 वर्षीय खिलाड़ी ने साल 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तेज गेंदबाज ने 67 टेस्ट की 126 पारियों में 221 विकेट, 20 वनडे में 17 और 2 टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 3 विकेट चटकाए.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: रोहित या सूर्या, कौन करेगा पहले मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी? खुद हार्दिक पांड्या ने बताया नाम
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 43 साल के MS Dhoni ने खेला हेलीकॉप्टर शॉट, देखता रह गया गेंदबाज, CSK ने शेयर किया Video
ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपनिंग कर सकते हैं ये 2 विदेशी खिलाड़ी, केएल राहुल मिडिल ऑर्डर में आएंगे नजर
ये भी पढ़ें: Hardik Pandya: 'मैं लकी हूं कि इन कप्तानों के साथ खेल रहा हूं,' IPL 2025 से पहले MI कप्तान हार्दिक पांड्या का बयान