AFG vs AUS: बारिश ने बिगाड़ा अफगानिस्तान का काम, मैच हुआ रद्द, ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंची

AFG vs AUS: लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेला गया मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया. मैच के रद्द होने के बाद अफगानिस्तान की सेमीफाइनल की उम्मीदें लगभग समाप्त हो गई है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
AFG vs AUS match in Champions trophy called off due to rain Australia in Semifinal Afghanistan probably out

AFG vs AUS: बारिश ने बिगाड़ा अफगानिस्तान का काम, मैच हुआ रद्द, ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंची (Image-X)

AFG vs AUS, Champions trophy: लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेला गया ग्रुप बी का एक बेहद अहम मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया है और दोनों टीमों को 1-1 अंक दे दिया गया है. इस परिणाम ने अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद को लगभग समाप्त कर दिया है. 

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में, अफगानिस्तान का बिगड़ा काम

बारिश की वजह से मैच रद्द होते ही ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. वहीं अफगानिस्तान को बड़ा झटका लगा है. मैच रद्द होने की वजह से उसे 1 अंक जरुर मिले हैं लेकिन सेमीफाइनल में पहुंचने की उसकी उम्मीद लगभग खत्म हो गई है. अफगानिस्तान को पहले मैच में साउथ अफ्रीका से हार मिली थी जबकि इंग्लैंड के खिलाफ मैच जीतकर 2 अंक अर्जित किए थे. रद्द मैच के 1 अंक जोड़ उसके 3 अंक हैं. साउथ अफ्रीका के पास भी 2 मैच में 1 जीत और 1 रद्द मैच से 1 अंक के साथ 3 अंक हैं.

साउथ अफ्रीका के पास एक मैच इंग्लैंड के खिलाफ है. साउथ अफ्रीका जीतेगी तो उसके 5 अंक होंगे और वो सेमीफाइनल में चली जाएगी वहीं अगर उसे बड़ी हार न मिली तो भी बेहतर रन रेट की वजह से उसे सेमीफाइनल में जाने का मौका मिलेगा. अफगानिस्तान के लिए कोई भी उम्मीद साउथ अफ्रीका की शर्मनाक हार ही जगा सकती है. वहीं ऑस्ट्रलिया 3 मैच में 1 जीत के साथ 2 अंक और 2 रद्द मैच से 2 अंक लेकर 4 अंक के साथ सेमीफाइनल में पहुंच चुका है. ग्रुप बी से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली ऑस्ट्रेलिया पहली टीम है.  

ये भी पढ़ें-  Champions trophy: विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ करेंगे बड़ा कारनामा, सचिन-धोनी-गांगुली के क्लब होगी धमाकेदार एंट्री

अफगानिस्तान ने बनाए थे 273 रन

मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया था और सदिकुल्लाह अटल के 85 और अजमतुल्लाह उमरजई के 67 रन की मदद से 273 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन ड्वारशुईश ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए थे.

ये भी पढ़ें-  Jos Buttler: जोस बटलर ने इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ी, चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद लिया फैसला

ऑस्ट्रेलिया ने की थी तेज शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया ने 274 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तेज शुरूआत की थी और 12.5 ओवर में 1 विकेट पर 109 रन बना लिए थे. इसके बाद बारिश आ गई. लंबे इंतजार के बाद बारिश तो छूटी लेकिन आउट फिल्ड मैच कराए जाने की स्थिति में नहीं था जिसके बाद अंपायर्स ने मैच रद्द करने का फैसला लिया. ट्रेविस हेड 40 गेंद में 59 और कप्तान स्मिथ 22 गेंद में 19 रन बनाकर नाबाद थे. मैथ्यू शॉर्ट 20 रन बनाकर आउट हुए. 

ये भी पढ़ें-  Azmatullah Omarzai: चैंपियंस ट्रॉफी में गेंद और बल्ले से धूम मचा रहे अजमतुल्लाह उमरजई IPL 2025 में किस टीम का हिस्सा हैं?

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy: '6-7 खिलाड़ियों को बाहर करो, फिर टीम में बचेगा कौन', पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन पर आपस में भिड़े अकरम और अफरीदी

 

ICC Champions Trophy 2025 News cricket news in hindi champions trophy AFG vs AUS
      
Advertisment