AFG vs AUS: आखिरी ओवरों में अजमतुल्लाह उमरजई की तूफानी पारी, अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को दिया बेहद चुनौतीपूर्ण लक्ष्य

AFG vs AUS Champions Trophy: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहद अहम मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 273 रन बनाए हैं. अफगानिस्तान ने अपने सभी विकेट गंवाए.

author-image
Pankaj Kumar
एडिट
New Update
AFG vs AUS Champions Trophy Azmatullah Omarzai

Azmatullah Omarzai (Image-X)

AFG vs AUS Champions Trophy: लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बेहद अहम मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 273 रन बनाए हैं. अफगानिस्तान के लिए सदिकुल्लाह अटल और अजमतुल्लाह उमरजई ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली. मैच जीतने और सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 274 रन बनाना होगा. 

Advertisment

अजमतुल्लाह उमरजई की शानदार पारी

इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत के हीरो रहे अजमतुल्लाह उमरजई ने इस मैच में भी बेहतरीन अर्धशतक लगाया. इस युवा खिलाड़ी की जुझारू और आतिशी पारी के दम पर ही अफगान टीम 273 तक पहुंच सकी. उमरजई ने आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर आउट होने से पहले 63 गेंद पर 5 छक्के और 1 चौके की मदद से 67 रन की बेहतरीन पारी खेली.

शतक से चूके अटल

अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और 3 के स्कोर पर गुरबाज शून्य पर आउट हो गए. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ यादगार शतक लगाने वाले इब्राहिम जादरान भी 22 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन तीसरे नंबर पर आए सदिकुल्लाह अटल ने 95 गेंद पर 85 रन की पारी खेल अफगानिस्तान के लिए बड़े स्कोर की नींव रखी. अफगान टीम ने सभी विकेट खोकर 273 रन बनाए. 50 वें ओवर की आखिरी गेंद पर 10वां विकेट गिरा. कप्तान शाहिदी ने 20 और राशिद खान ने 19 रन की पारी खेली.  

ये भी पढ़ें-  Ranji Trophy: अगर ड्रॉ हुआ रणजी ट्रॉफी फाइनल तो कौन सी टीम उठाएगी ट्रॉफी? ये है विनर चुनने का नियम

बेन ड्वाकशुईस सबसे सफल

ऑस्ट्रेलिया के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बेन ड्वारशुईस सबसे सफल रहे. 9 ओवर में 47 रन देकर इस गेंदबाज ने 3 विकेट लिए. स्पेंसर जॉनसन को 2, अडम जांपा को 2 विकेट मिले. वहीं नाथम एलिस और ग्लेन मैक्सवेल को 1-1 विकेट लिए. मैट शॉर्ट ने 7 ओवर में सिर्फ 21 रन दिए लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिला. 

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy: '6-7 खिलाड़ियों को बाहर करो, फिर टीम में बचेगा कौन', पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन पर आपस में भिड़े अकरम और अफरीदी

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy 2025: नॉकआउट में टीम इंडिया के पास होगा एक स्पेशल एडवांटेज, जो ट्रॉफी जिताने में करेगा मदद

ये भी पढ़ें-  PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन का शेड्यूल जारी, 11 अप्रैल से होगी लीग की शुरुआत

Sediqullah Atal Champions Trophy 2025 cricket news in hindi AFG vs AUS Azmatullah Omarzai champions trophy news in hindi
      
Advertisment