SA20: कहा जाता है कि खेल में एक निश्चित उम्र के बाद से संन्यास ले लिया जाता है. शरीर एक समय के बाद साथ नहीं देता. लेकिन कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो उम्र की सीमा को तोड़ देते हैं और दूसरों को भी प्रेरित करते हैं. इन्हीं के लिए कहा जाता है 'एज इज जस्ट ए नंबर'. साउथ अफ्रीका टी 20 लीग में ऐसा ही देखने को मिल रहा है.
40 का फिल्डर 45 का गेंदबाज
साउथ अफ्रीका लीग में 5 फरवरी को सनराइजर्स ईस्टर्न कैप और जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच मैच खेला गया. जोबर्ग सुपर किंग्स की तरफ से 45 साल के गेंदबाज इमरान ताहिर और 40 साल के फाफ डुप्लेसिस खेल रहे हैं. फाफ डुप्लेसिस ने ऐसा कैच पकड़ा है जिसे देख फैंस रोमांचित हो रहे हैं. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पकड़ा शानदार कैच
इस्टर्न कैप के बल्लेबाज डेविड बेडिंघम ने इमरान ताहिर की गेंद को मीड ऑन की दिशा में खेला. गेंद हवा में थी और उन्होंने सोचा होगा कि बाउंड्री की तरफ जाएगी लेकिन बीच में फाफ आ गए और अपने विपरित दिशा में हवा में ड्रॉइव लगाते हुए शानदार कैच पकड़ा. 40 साल की उम्र में फाफ की फिटनेस और चुस्ती बाकी खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है.
ये भी पढ़ें- Hardik Pandya: 'रोहित मेरा नेचर अच्छी तरह जानता है,' हार्दिक पांड्या ने क्यों कहा ऐसा?
ऐसा रहा मैच
पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स ने कप्तान एडन मार्कराम के 40 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से बनाए 62 रन की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट पर 184 रन बनाए थे. जवाब में जोबर्ग 7 विकेट पर 152 रन बना सकी और मैच 32 रन से हार गई. मार्कराम प्लेयर ऑफ द मैच रहे. 6 फरवरी को पार्ल रॉयल्स और सनराइजर्स के बीच दूसरा प्लेऑफ खेला जाएगा. जीतने वाली टीम 8 फरवरी को फाइनल में एमआई केपटाउन से भिड़ेगी.
ये भी पढ़ें- Yashasvi Jaiswal: 'IPL ने मेरी काफी मदद की,' यशस्वी ने खोला पावर हिटिंग बैटिंग का राज
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: 'केएल राहुल ने ठीक वही किया है जो टीम को चाहिए था', रोहित शर्मा ने विकेटकीपर के सवाल पर दिया ये जवाब
ये भी पढ़ें- IPL 2025: गुजरात टाइटंस का पेस अटैक दिख रहा है मजबूत, नीलामी से खरीदे ये 7 तेज गेंदबाज